सिटी पोस्ट लाईव : एडीएम रैंक के अधिकारी राजेश कुमार जो बक्सर में भूमि उप-समाहर्ता के पद पर तैनात हैं, टीटीई के साथ अपने बकझक का विडियो सिटीपोस्ट द्वारा जारी किये जाने के बाद से लापता हैं. सिटीपोस्ट लाइव की टीम जब बक्सर स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंची तो पता चला कि वहां से तीन दिनों से पहुंचे नहीं हैं. उनके पड़ोसियों का कहना है किअक्सर छूट्टी के दिन साहब पटना परिवार के पास चले जाते और कार्य-दिवस के दिन वापस आ जाते हैं लेकिन इसबार तीन दिनों से लापता हैं.सवाल उठता है कि बे-टिकेट पकडे जाने और टीटीई के साथ बकझक के बाद वो कहाँ गायब हो गए ? उन्हें जमीन खा गई या आसमान निगल गया ?
सिटी पोस्ट को सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार एडीएम साहब पटना में ही वगैर-टिकेट के पकडे गए थे, क्योंकि उनके और टीटीई के बीच हुई नोकझोंक के विडियो में पटना जंक्शन का एम्बियंस है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि क्या एडीएम साहब टीटीई को फाइन देकर छूटे या फिर हाथ-पैर पकड़ कर, रो-गाकर अपनी जान बचा ली या फिर रेलवे ने उन्हें जेल भेंज दिया? अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है क्योंकि एडीएम साहब अभीतक सामने नहीं आये हैं. सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार उनके बे-टिकेट पकडे जाने के मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है और बहुत जल्द ही उनके खिलाफ विभागीय कारवाई हो सकती है. सिटीपोस्ट इस मामले की तह तक जाएगा. उसकी छानबीन जारी रहेगी और जैसे ही एडीएम साहब सामने आयेगें उनकी कहानी उनकी जुबानी हम आपके लिए लायेगें.
https://archive.citypostlive.com/%E0%A4%8F%E0%A4%A1%E0%A5%80%E0%A4%8F%E0%A4%AE-%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%AC-%E0%A4%9F%E0%A5%80%E0%A4%9F%E0%A5%80%E0%A4%88-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%89%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%A6/
Comments are closed.