पटना पुलिस विद्रोह : नप गए महिला सिपाहियों के साथ बदसलूकी के आरोपी DY SP मसेलहउद्दीन
सिटी लाइव सिटीज : बिहार की राजधानी पटना में 2 नवंबर को हुए पलिस विद्रोह के असली गुनाहगार डीएसपी पर बड़ी गाज गिर गई है. जांच रिपोर्ट के अधार पर डीएसपी मसेलहउद्दीन पर कार्रवाई हुई हैं. उन्हे अब पुलिस मुख्यालय भेंज दिया गया है. बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट में उनके खिलाफ कई सारी शिकायतें सच पाई गई हैं. बिहार की राजधानी में महिला कांस्टेबल की मौत के बाद भड़के पुलिस विद्रोह में ये बड़ी कार्रवाई हुई हैं. पुलिस मुख्यालय के अनुसार आईजी की रिपोर्ट के अधार पर ये कार्रवाई हुई है.
गौरतलब है कि इससे पहले कल शुक्रवार को पटना पुलिस लाइन में हुए रंगरूट उपद्रव मामले में जोनल आईजी ने पुलिस मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. रिपोर्ट सौपने के वक्त उन्होंने इस बात को माना था कि डीएसपी मो. मसेलहउद्दीन दोषी हैं. उन्होंने यह भी बात कही थी कि जांच के दौरान डीएसपी के कामकाज में खामियां सामने आईं हैं. आपको बता दें कि कल जोनल आईजी नैययर हसनैन खान ने अपनी 17 पन्ने की रिपोर्ट सौंपी थी.
गौरतलब है कि पुलिस विद्रोह का एक महिला कांस्टेबल की डेंगू से मौत के बाद भड़का था. मामला सामने आया था कि महिला कांस्टेबल सविता पाठक को छूट्टी नही दी गई थी. पुलिस विद्रोह के मामले में करीब 175 सिपाही को बर्खास्त किया गया है. महिला सिपाहियों ने डीएसपी के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाया था.उन्ही आरोपों को जांच में सही पाए जाने के बाद यह बड़ी कारवाई हुई है.
Comments are closed.