City Post Live
NEWS 24x7

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया तेजस्वी यादव पर तीखा वार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्ट लाइव : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने  शनिवार को एकसंवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि “एक और मुखौटा कम्पनी के माध्यम से करोड़ों के सम्पत्ति के मालिक बने तेजस्वी यादव”| उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने 7 फरवरी 2018 को तेजस्वी एवं तेज प्रताप की 3.67 करोड़ की पटना शहर के अत्यंत पॉस ईलाके 5, राईडिंग रोड में 7105 वर्ग फीट में बने दो मंजिला मकान को औपबंधिक रूप से जप्त कर लिया है और यह वही जमीन है जिसकी तलाश आयकर विभाग एक वर्ष से कर रहा था। सुशील कुमार मोदी ने 27 जून 2017 को भाजपा द्वारा खुलासा किया गया था कि तेजस्वी और लालू परिवार की 6वॉ मुखौटा कम्पनी फेयरग्रो  हौलडिंग प्राईवेट लि0 है जिसके माध्यम से पटना शहर की कीमती जमीन व मकान खरीदा गया है। परन्तु उस समय यह पता नहीं चल पाया था कि आखिर 78.32 लाख में फेयरग्रो के माध्यम से खरीदी गई जमीन कहाँ है ?

फेयरग्रो कम्पनी का निबंधित पता 130/1बाकुल बगान रोड, थाना भवानीपुर कोलकाता दिखलाया गया है। परन्तु इस पते पर कोई निबंधित कम्पनी नहीं पाई गई। अगल-बगल के लोगों ने भी ऐसी किसी कम्पनी की जानकारी होने से इंकार किया। मोदी ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ये बताएं  कि उन्हें किसने इस कम्पनी का निदेशक बनाया और वे क्यों इस फर्जी कम्पनी के निदेशक बने ?

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.