City Post Live
NEWS 24x7

पटना हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बने अमरेश्वर प्रताप शाही, अधिसूचना हुई जारी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पटना हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बने अमरेश्वर प्रताप शाही, अधिसूचना हुई जारी

सिटी पोस्ट लाइव : पटना हाईकोर्ट को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है. ईलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही को पटना उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. केंद्रीय विधि मंत्रालय ने माननीय श्री शाही की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. सर्वोच्च न्यायालय की कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को अमरेश्वर प्रसाद शाही के नाम की अनुशंसा बतौर पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर की थी. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप शाही ने 1985 विधि स्नातक की डिग्री हासिल की थी. डिग्री प्राप्ति के बाद श्री शाही ने ईलाहाबाद हाईकोर्ट में सिविल और संवैधानिक मामलों को लेकर वकालत शुरू की थी.

श्री शाही को पहली बार 24 सितम्बर 2004 को ईलाहाबाद हाईकोर्ट में बतौर अपर न्यायाधीश की जिम्मेवारी मिली ।उसके बाद 18 अगस्त 2005 को वे स्थायी न्यायाधीश बने .श्री शाही ने न्यायाधीश रहते हुए उत्तरप्रदेश के कई बड़े मामलों में अपने ऐतिहासिक फैसले सुनाए .बताना बेहद लाजिमी है कि योगी सरकार में बूचड़खाने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्होंने कहा था कि सरकार बूचड़खाने को बंद कर के किसी को खाने के मौलिक और मूल अधिकार से वंचित नहीं कर सकती है.खाना लोग अपनी पसंद से खाते हैं जिसमें मांस भी आता है ।यह व्यक्ति के खाने का मूल अधिकार है .बताते चलें कि पटना सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश माननीय मुकेश आर.साह को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने अपनी अनुशंसा केंद्र सरकार को भेज दी है.

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.