City Post Live
NEWS 24x7

‘आवत तानी रेल धके’ खेसारी लाल की छठ गीत को दो दिन में देखा 51 लाख लोगों ने

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

‘आवत तानी रेल धके’ खेसारी लाल की छठ गीत को दो दिन में देखा 51 लाख लोगों ने

सिटी पोस्ट लाइव : लोक आस्था के महा-पर्व छठ पूजा के रंग में बिहार पूरी तरह से रंग गया है. कल से नहाय खाय के साथ छठ पूजा अनुष्ठान की शुरुवात हो जायेगी. परसों यानी रविवार को खरना होगा . सोमवार को डूबते सूर्य और मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही अनुष्ठान संपन्न हो जाएगा. 13 नवंबर की संध्या अस्तांचलगामी सूर्य और 14 नवंबर की सुबह में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा. इसको लेकर पूरे बिहार-यूपी समेत देश के कई हिस्सों में तैयारियां जारी हैं. इस अवसर पर भोजपुरी सिनेमा जगत के एक्टर-गायक खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी छठ पूजा के लिए स्पेशल गाने लेकर आए हैं. इनके गाए सभी गानों को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं. ये गाने धूम मचा रहे हैं.

खेसारीलाल यादव का छठ गीत वायरल हो रहा है. ‘आवत तानी रेल धके’ गीत के बाद खेसारी का एक और छठ गीत सामने आया है. 1 नवबंर को रिलीज हुए इस गाने को 51 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.खेसारी का गाना ‘आरा छपरा के घाट निक लागेला’ छठ के अवसर पर धूम मचा रहा है. इस गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. 7 नवंबर को रिलीज हुआ ‘आरा छपरा के घाट नीक लागेला’ को 24 घंटे के अंदर साढ़े सात लाख व्यूज मिल गए हैं..

इस वीडियो में खेसारी लाल यादव छठ पूजा के मनोरम विडियो के साथ सामने आये हैं  जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. गीत में आशीष वर्मा का म्यूजिक है और लिरिक्स प्यारे लाल और आजाद सिंह ने लिखे हैं.खेसारी लाल यादव आने वाले त्योहारों के लिए अक्सर गाने गाते आए हैं. उनका गाया हुआ कोई भी सॉन्ग इंटरनेट पर मिनटों में छा जाता है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.