आज तेजस्वी यादव और बेटी-दामाद से मिलेगें लालू यादव, सीटों को लेकर करेगें बातचीत
सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. आज 10 नवंबर दिन शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव से मुलाकात करने पहुँच रहे हैं. तेजस्वी यादव रांची के रिम्स अस्पताल जाएंगे और अपने पिता से मुलाकात करेंगे. इससे पहले भी तेजस्वी यादव लालू यादव से मिलने के लिए रांची जा चुके हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात में लालू यादव की बेटी और दामाद भी शामिल रहेंगे.सूत्रों के अनुसार तेजस्वी सीटों के बटवारे से संबंधित मामलों पर फाइनल बातचीत लालू यादव से करेगें.
तेजस्वी-लालू के इस मुलाकात में फैमिली में घमासान पर चर्चा होगी. तेजस्वी यादव आज 11 बजे के बाद रिम्स पहुंचेगें. आज शनिवार को मुलाकात का दिन होता है.गौरतलब है कि लालू यादव अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के द्वारा अपनी पत्नी से तलाक लिए जाने के बाद से काफी तनाव में हैं.तेजप्रताप यादव के बगावती तेवर और बहू ऐश्वर्या से तलाक की जिद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य पर असर डालने लगी है. तलाक प्रकरण के चलते परेशान बीमार लालू प्रसाद का ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर बढ़ गया है. डॉक्टरों को लालू यादव के इंसुलिन की मात्रा बढ़ाने और खाने में कम नमक की मात्रा कम करनी पड़ी है.
शुक्रवार को रिम्स के मेडिसीन विभाग के वरीय डॉक्टर उमेश प्रसाद ने लालू प्रसाद यादव का हेल्थ बुलेटिन जारी किया. इसके अनुसार शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव का बीपी सामान्य से अधिक 150/70 है. फास्टिंग का ब्लड शुगर भी सामान्य से काफी ज्यादा है. गुरुवार को रात ब्लड शुगर 178 और आज सुबह में 165 पाया गया जिसके चलते डॉक्टरों ने इंसुलिन की मात्रा बढ़ाकर सुबह में 42, दोपहर में 24 और रात में 24 यूनिट कर दिया गया है.
Comments are closed.