लालू परिवार का नया खलनायक कौन, जो भोला यादव पर भी साध चूका है निशाना
सिटी पोस्ट लाइव : तेजप्रतापऐ यादव और ऐश्वर्या आजकल सबसे ज्यादा गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं. यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली मुंबई में भी लोग तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या को सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हैं. लेकिन तेजप्रताप के निशाने पर सबसे ज्यादा ऐश्वर्या नहीं बल्कि आरजेडी का एक नेता रंजन यादव है.कहने के लिए रंजन पार्टी का युवा नेता है और साथ – साथ यदुवंशी सेना नाम से संगठन भी चलता है. इस संगठन के नाम पर वह खूब वसूली भी करता है .लेकिन फिर भी वह लालू परिवार का बेहद विश्वासपात्र है. उसकी पहुंच घर के अन्दर तक है. इसी पहुँच का फायदा उठाते हुए वह तेजप्रताप यादव के खिलाफ लालू यादव का कान भरने में भी कामयाब हुआ है. इतना ही नहीं, उसने लालू यादव के सबसे करीबी भोला यादव की जगह लेने के लिए भी भोला यादव के बारे में एक से एक कहानियाँ हवा में छोड़नी शुरू कर दी है.
अभी उसने भोला यादव के लालू फैमिल में इंट्री बंद हो जाने की खबर फैलाई थी. इस खबर में सबसे ज्यादा जोरिस बात पर दिया गया था कि अब लालू यादव से मिलने के एकमात्र जरिया रंजन यादव बन गए हैं. भोला यादव से लालू यादव खफा हैं. लेकिन कुछ घंटों में ही इस खबर की सच्चाई सामने आ गई. भोला यादव रांची रिम्स में लालू यादव के साथ ही नजर आये.रंजन ने केवल भोला यादव की जगह लेने की कोशिश ही नहीं की बल्कि वह तेजप्रताप यादव को भी लालू यादव की नजर में गिराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता. तेजप्रताप रंजन पर इस वजह से भी भड़के हुए हैं. सूत्र यह भी बता रहे हैं कि रंजन यादव ने लालू परिवार के अन्य सदस्यों से भी तेजप्रताप से जुडी कई जानकारियां साझा की है. तेजप्रताप को ऐसा लगता है अगर ऐश्वर्या से तलाक लेने का फैसला लेने के बाद उनका परिवार साथ नहीं दे रहा तो इसके लिए रंजन ही जिम्मेवार है.
रंजन यादव रहता तो ज्यादा तेजप्रताप के साथ है लेकिन लेकिन काम करता है खुफियागिरी का.तेजप्रताप यादव का मानना है कि रंजन उनके पीए ओमप्रकाश यादव और उसके भाई मणि यादव का खास है. तेजप्रताप खुद ओमप्रकश यादव और उसके भाई मणि यादव पर लालू परिवार में फूट डालने और भाई – भाई को आपस में लड़वाने का आरोप लगा चुके हैं. तेजप्रताप का मानना है कि रंजन उनके साथ ओमप्रकाश बंधुओं के भेदिये के तौर पर काम करता था. लालू परिवार के अन्दर चल रहे इस घमाशान का असली खलनायक रंजन यादव उभर कर सामने आया है.
Comments are closed.