रांची : अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, छह अन्य घायल
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : गढ़वा जिले के दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 6 लोग घायल हो गए. घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है। पहली दुर्घटना मझिआंव थाना के मंझिआव-विशुनपुरा मुख्य सड़क के करुइ गांव के समीप कसया नदी के पुल पर हुई, जहां दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई. दो सवार नदी में गिर गए। इसमें मझिआंव थाना के टहड़े निवासी औरंजेब अंसरी की मौत हो गयी, जबकि सोनपुरवा गांव के नसीम खान और उनके पुत्र सैफी खान घायल हो गए। इन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रांची रेफर कर दिया गया. दुर्घटना के दौरान औरंजेब अंसारी और सोनू नदी में गिर गए थे. सोनू तैरकर नदी से बाहर आ गया, लेकिन औरंजेब पानी में ही डूब गया, जिससे उसकी मौत जो गयी.दूसरी घटना भवनाथपुर थाना के भवनाथपुर-केतार मार्ग के भगवान घाटी में हुई।भवनाथपुर से केतार रही एक टेम्पो भगवान घाटी में पलट गई. जिसमें केतार थाना के मुकुंदपुर निवासी एस कुमार की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही दोनों थाना की पुलिस कार्रवाई में जुट गई।पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
Comments are closed.