नालंदा में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में 4 घायल
सिटी पोस्ट लाइव : राजगीर थाना इलाके के बेलौआ गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए गोलीबारी की घटना में गोली लगने से पिता पुत्र सहित 3 लोग घायल हो गए. जबकि मारपीट में एक अन्य व्यक्ति भी जख्मी हो गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि पंकज कुमार और पवन कुमार के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर आज पहले दोनों पक्षों में मारपीट और रोड़ेबाजी हुई. इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी जिसमे दोनों ओर से तीन लोगों को गोली लग गयी.
घटना के बाद चारों को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया गया है. जहां सभी को पटना रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है . हालांकि दोनों पक्षों से अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. दोनों पक्ष से तनाव को एहतियात के तौर पर पुलिस गाँव में कैम्प कर रही है. बता दें इससे पहले भी नालंदा में अपराधियों ने सबुह मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रोफेसर व व्यवसायी अरविंद कुमार को गोलियों से छलनी कर दिया था.अपराधियों ने प्रोफेसर को निशाना बनाते हुए गोलियों से भून डाला था. गोली लगने से जख्मी हुए शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई थी.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में ये दिन दहाड़े गोली मारे जाने की यह तीसरी बड़ी अपराधिक वारदात हुई है. इससे पहले वैशाली में भी अपराधियों ने एक प्रोफेसर को गोली मार दी थी. अपराधियों ने बिदुपुर में देसरी के वीरचंद कॉलेज के प्रोफ़ेसर को गोली मारकर घायल कर दिया था. घटना हाजीपुर-जंदाहा मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव के पास की थी.
यह भी पढ़ें – नालंदा में दिन-दहाड़े प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या, मॉर्निंग वॉक के दौरान हुआ हमला
Comments are closed.