City Post Live
NEWS 24x7

कांग्रेस ने महाधिवक्ता व भाजपा प्रवक्ता से किये सवाल

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

कांग्रेस ने महाधिवक्ता व भाजपा प्रवक्ता से किये सवाल

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने राज्य के महाधिवक्ता और भाजपा प्रवक्ता से सवाल किया है कि वे सरकार और पार्टी के लिए काम कर रहे हैं या किसी निजी कंपनी के लिए। यह उन्हें स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के महाधिवक्ता के रूप में अजीत कुमार का अखबार में बयान आना यह दर्शाता है कि इस मामले में उनकी संलिप्तता है। भाजपा प्रवक्ता के बयान से ऐसा लगता है कि उनके नेताओं की संलिप्तता को किसी ने पकड़ लिया है, जिससे महाधिवक्ता और भाजपा प्रवक्ता दोनों ही बौखलाहट में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिए गए बयान पर किसी को कोई ऐतराज है, तो उन्हें यह बताना चाहिए कि किस बात पर ऐतराज है ना कि बयानबाजी कर सस्ती लोकप्रियता के लिए अनर्गल आरोप लगाए। वैसे महाधिवक्ता एवं प्रवक्ता की बयानबाजी से लोगों में यह संदेश चला गया कि दाल में कुछ काला है। इसलिए दोनों लोगों ने त्वरित बयान दिया है, जबकि भुखमरी, नक्सली घटनाएं, दुष्कर्म, हत्या जैसे मामलों पर इनका कभी भी त्वरित बयान नहीं आता है। ठाकुर ने कहा कि सरकार में वरिष्ठ मंत्री सरयू राय लगातार महाधिवक्ता एवं सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न उठाते रहते हैं। उनके सवाल पर सभी चुप्पी साध लेते हैं। जब सरयू राय सवाल उठाते हैं, तो महाधिवक्ता को कोर्ट की अवमानना समझ में नहीं आती और जब कांग्रेस अध्यक्ष किसी बात को रखते हैं, तो उन्हें कोर्ट का अवमानना बताने में देर नहीं करते। महाधिवक्ता होने का कतई यह अर्थ नहीं है कि कानून के सर्वज्ञानी हो गए, ज्ञान ऐसी चीज है, जो लगातार अर्जित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शायद महाधिवक्ता इस बात को भूल गए हैं कि वह सरकार के महाधिवक्ता है, ना कि भाजपा के प्रवक्ता।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.