City Post Live
NEWS 24x7

छठ पूजा करनेवाले ध्यान दें, घाटों की पूरी जानकारी देने के लिए बन चुका है मोबाइल ऐप

लोक आस्था का महापर्व छठ पौराणिक है लेकिन पटना प्रशासन उसे आधुनिक बनाने जा रहा है

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

छठ पूजा करनेवाले ध्यान दें, घाटों की पूरी जानकारी देने के लिए बन चुका है मोबाइल ऐप

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में छठ पूजा लोक आस्था का एक सबसे महान पर्व है. हर साल पटना के गंगा घाटों पर छठ पूजा करने के लिए लाखों श्रद्धालू पहुँचते हैं. पिछले वर्षों में हुए दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद गंगा घाटों का जायजा ले चुके हैं. जिला प्रशासन को इसबार सुरक्षा-व्यवस्था में कोई चूक नहीं करने का निर्देश दे चुके हैं. जिला प्रशासन दिन रात गंगा घाटों की सुरक्षा व्यवस्था और साफ़ सफाई करने में दिनरात जुटा हुआ है. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पटना जिला प्रशासन ने एक मोबाइल ऐप ‘Chhath Puja Patna’ लॉन्च करने जा रहा है. इस ऐप के जरिए छठ को लेकर हर जानकारी लोगों के मोबाइल में होगी. श्रद्धालु कहीं से भी ऐप के जरिए कोई भी जानकारी ले सकते हैं. इसमें छठ पूजा की व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों के नंबर भी रहेंगे.

पटना डीएम कुमार रवि ने बताया कि इस ऐप में छठ को लेकर हर जानकारी होगी. कौन सा घाट कितना सुरक्षित है? किस घाट की गहराई कितनी है? रौशनी, सुरक्षा आदि की व्यवस्था जैसी कई जानकारियां इस ऐप में होगी.  इस ऐप के बारे में  उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का कहना है कि  इस ऐप से लोगों को हर जानकारी कहीं भी कभी भी मिल जाएगी.जिला प्रशासन ने छठ पूजा करने वालों से अपने मोबाइल पर इस एप्प को डाउनलोड करने का आग्रह किया है.

गंगा घाटों पर पुलिस के अधिकारी तो तैनात रहेगें ही साथ ही एनडीआरएफ की दर्जनों टीमें हर घाट पर तैनात होगीं.खतरनाक घाटों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन तो छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस तो है ही साथ ही जिलाधिकारी कुमार रवि ने लोगों से भी सावधानी बरतने और जरुरत पड़ने पर छठ पूजा एप्प के इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.