City Post Live
NEWS 24x7

पटना स्थित स्टेट चाइल्ड प्रोटेक्शन सोसाईटी में बच्चों को खाने के बदले मिलती है पिटाई

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पटना स्थित स्टेट चाइल्ड प्रोटेक्शन सोसईटी में बच्चों को खाने के बदले मिलती है पिटाई

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इनदिनों लगातार बालगृह की कड़वी सच्चाई सामने आ रही है. जहां पटना के कई बाल गृहों से बच्चों के भागने का मामला प्रकाश में आया है, वहीँ अब राजधानी पटना स्थित (State child protection society) अपना घर, बाल घर की पोल पट्टी खुल गयी है. दरअसल बिहार सरकार और UNICEF की मदद से समाज के शोषित, वंचित, पिछड़े, इत्यादि बच्चों की सहायता की जाती है. लेकिन इस सोसाईटी की एक कडवी सच्चाई सामने आई है. दरअसल एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ बच्चे अपने साथ हुई बर्बरता को बयान कर रहे हैं.

बच्चे बता रहें है कि मुझे जबरन पकड़कर यहां रखा गया है. यहां न समय से खाना मिलता है और न ही पढाई. जब भी खाना मांगा जाता है तो इंचार्ज उन्हें खाने के बदले उनकी पिटाई करते हैं. बच्चों ने बताया कि मेरे माता पिता किसी दुसरे शहर में रहते हैं. जब भी वो यहां मुझे लेने आते हैं तो मुझे मिलने भी नहीं दिया जाता है और उन्हें गेट से ही भगा दिया जाता है. वीडियो में अपना घर बाल घर के बहुत सारे बच्चे दिख रहे हैं. जिसमें से एक बच्चा अंदर की प्रताड़ना को बता रहा है. बच्चा का कहना है कि अंदर जो शिक्षक हैं. वो घर जाने नहीं देते हैं. जब उन्हें गुस्सा आता है तो हम बच्चों को उठा-उठाकर जमीन पर पटक देते हैं. माँ मिलने आती है तो GRP वाले मारपीट कर भगा देते हैं. जबर्दस्ती हम सब बच्चों को कैद कर के रखा गया है.

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में तरह-तरह की बातें सामने आ रही है. कोई शिक्षक को गाली, तो कोई बच्चों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने की बात कर रहा है. लेकिन जिस तरह से बच्चों ने आरोप लगाया है. उसे गम्भीरता से लेने कि जरूरत है. गौरतलब है कि पिछले दिनों पटना सिटी के बाल गृह से 6 बच्चे गेट तोड़कर फरार हो गए थे. जिसके बाद भी तरह-तरह की बातें फैलनी शुरू हुई थी. लेकिन इसपर भी प्रशासन ने ध्यान न देते हुए नजर अंदाज कर दिया था. देखना है इस विडियो के वायरल होने के बाद क्या प्रशासन कोई एक्शन लेती है या बाकि मामलों की तरह यह भी दबकर रह जाती है.

पटना से संजीव आर्या की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.