पति के बाद अब मंजू वर्मा भी कर सकती हैं सरेंडर, बढ़ता जा रहा पुलिसिया दबाव

City Post Live - Desk

पति के बाद अब मंजू वर्मा भी कर सकती हैं सरेंडर, बढ़ता जा रहा पुलिसिया दबाव

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को पुलिस अब ढूंढ़ कर गिरफ्तार करने में जुट गई है. आर्म्स एक्ट मामले में मंजू वर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है. जिसके लिए उनके ठिकानों की पुलिस खाक छान रही है. हालांकि मिल रही जानकारी अनुसार मंजू वर्मा अपने पति की ही तरह सरेंडर करने की सोंच रही है. बता दें कि पुलिसिया दबाव के कारण ही मंजू के पति चंद्रशेखर वर्मा ने बेगूसराय कोर्ट में सरेंडर किया था. अब खबर है कि मंजू वर्मा भी सरेंडर कर सकती हैं.

बता दें सुप्रीम कोर्ट द्वारा  पूर्व समाज कल्याण मंत्री को अबतक गिरफ्तार नहीं किये जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की बिहार सरकार पर तल्ख़ टिपण्णी के बाद  बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडल न्यायालय ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था. तब से लगातार पुलिसिया दबाव मंजू वर्मा पर बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद खबर आ रही है कि मंजू वर्मा भी पति की तरह ही कोर्ट में सरेंडर करेंगे. लेकिन बड़ा सवाल है कि आखिर क्यों पुलिस अबतक मंजू वर्मा तक नहीं पहुँच सकी है, जबकि कोर्ट ने भी फटकार लगाया था.

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह महारेपकांड मामले की सुनवाई करते हुए बहुत ही तल्ख़ टिपण्णी में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि बिहार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस मामले में सुनवाई के दौरान बिहार सरकार ने कोर्ट से कहा कि उसकी पूर्व मंत्री मंजू वर्मा छिप गई हैं. जबसे उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है, तब से उन्हें ट्रैस नहीं किया जा सका है. जिसपर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मदन बी लोकुर की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा है कि ऑल इज नॉट वेल इन बिहार. उन्होंने कहा कि आपके पूर्व मंत्री छिप गई हैं और सरकार नहीं जानती कि वे कहां हैं?

TAGGED:
Share This Article