धनतेरस के दिन पटना में 500 करोड़ से ज्यादा की खरीददारी, सबसे ज्यादा बिका ज्वेलरी
सिटी पोस्ट लाइव: इसबार दिवाली की चकाचौंध में धनतेरस के दिन पटना ने जमकर खरीदारी की है. आज पटनाईट्स ने बर्तन, आभूषण समेत अन्य सामानों की खरीददारी में 500 करोड़ रुपये एक झटके में खर्च कर दिए. पटना के दुकानदारों का कहना है कि इसबार पिछले साल की तुलना में लोगों ने बहुत ज्यादा खरीदददारी की है. सुबह से बाइक, स्कूटर कारों के शो रूम में लोगों की कतार लग गई थी. धनतेरस के दिन कोई अपनी गाडी बदल रहा था तो फ्रीज़ और टीवी .जिनका बजट कम था वो मोबाइल की खरीददारी से काम चल रहे थे.
बाज़ार के जानकारों का कहना है कि इस साल पटना के लोगों ने उम्मीद से ज्यादा पैसे खर्च किये हैं. माना जा रहा था कि मार्केट में मंदी है. इसलिए लोग ज्यादा खरीदारी इसबार नहीं करेगें. लेकिन हुआ उल्टा शराब पर खर्च होनेवाले पैसे को लोगों ने धनतेरस की खरीददारी में झोंक दिया. इसबार ज्वेलरी, टू व्हीलर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीद्दारे खूब हुई है. इन तीनों सेक्टर में कुल कारोबार 200 करोड़ से भी ज्यादा होने की उम्मीद है. पटना के विभिन्न टू व्हीलर्स शोरूम से लगभग 50 करोड़ रुपए की बिक्री हुई है. टूव्हीलर्स की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 20-25 प्रतिशत तक बढ़ी है. चार पहिया वाहनों की खरीददारी भी खूब हुई है.ज्वेलरी का कारोबार भी खूब हुआ है. इस मार्केट में 100 से 150 करोड़ तक की बिक्री होने की बात कही जा रही है.. इलेक्ट्रॉनिक्स का मार्केट बढ़कर इस बार 100 करोड़ के पार पहुँच गया है.
फोरव्हीलर्स का कारोबार भी मंदी का ज्यादा शिकार नहीं हुआ है.आंकड़ों के अनुसार पटना शहर के डीलर्स ने 1500 के करीब गाड़ियों की बुकिंग की है. जिनकी डिलीवरी सोमवार की देर रात तक हो गई है.लेकिन रियल एस्टेट के कारोबारियों को बहुत निराशा हुई है. इस फेस्टिव सीजन में पटना में यह कारोबार बहुत मंदा रहा है.बाज़ार के जानकारों का कहना है कि पिछले कुछ सालों से निर्माण कार्य प्रभावित होने से बाज़ार में माल कम है और कीमत बहुत ज्यादा .इस वजह से लोगों ने मुट्ठी बाँध लिया है.
Comments are closed.