City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : कल्पवास मेले की पहली गंगा परिक्रमा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बेगूसराय : कल्पवास मेले की पहली गंगा परिक्रमा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के सिमरिया गंगातट कल्पवास मेले की पहली गंगा परिक्रमा आज पुरे धुमधाम से की गई. परिक्रमा की शुरूआत सिमरिया सिद्धाश्रम से की गई. जिसमें हजारों महिला व पुरूष श्रधालुओं ने हिस्सा लिया. यह परिक्रमा हाथी, ऊंट और बैड बाजे
 के साथ निकाली गई.  इस परिक्रमा से पुरे सिमरिया गंगा तट पर भक्तिमय माहौल बना रहा. हर-हर गंगे की गुंज से पुरा गंगा तट गुजायमान रहा. कहा जाता है कि कल्पवास मेले क्षेत्र का परिक्रमा करने से अश्वमेध यज्ञ तथा पूरे बह्रामंड की परिक्रमा करने जितना फल प्राप्त होता है.
स्वामी चिदात्मनजी महराज के नेतृत्व में किये गए इस परिक्रमा में हजारों लोगों ने पुरे गंगा तट की परिक्रमा कर पूजा अर्चना की. सिमरिया गंगा तट पर आदिकाल से कल्पवास मेल लगता होता आ रहा है. परिक्रमा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किया गए थे. राजकीय मेला का दर्ज प्राप्त इस मेले में बिहार ही नहीं बल्की दूसरे कई राज्यों के लोग भी इस कल्पवास मेले में गंगा तट पर एक माह रहकर कल्पवास कर पुण्य के भागी बनते हैं तथा परिक्रमा में भी हिस्सा लेते हैं.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट  

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.