City Post Live
NEWS 24x7

परिवार ने छोड़ दिया है तेजप्रताप को अकेला लेकिन मामा साधू यादव हैं साथ खड़े

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

परिवार ने छोड़ दिया है तेजप्रताप को अकेला लेकिन मामा साधू यादव हैं साथ खड़े

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या  को तलाक देने का फैसला लेकर अपने परिवार के निशाने पर आ गए हैं. माता-पिता भाई बहन सभी ऐश्वर्या के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. तेजप्रताप यादव का कहना है कि आज परिवार ने उन्हें पूरी तरह से अकेला छोड़ दिया है. लेकिन इस संकट की घड़ी में एक ही व्यक्ति तेजप्रताप के साथ खड़ा है. वह कोई और नहीं बल्कि लालू राबडी के हाई प्रोफाइल रिश्तेदार तेजप्रताप यादव के मामा साधू यादव हैं. साधू यादव ने तेजप्रताप यादव का पक्ष लिया है.

सिटी पोस्ट लाइव से एक खास बातचीत में साधू यादव ने कहा कि तेजप्रताप एक अच्छा बच्चा है. वह बचपन से ही मथुरा काशी जाता रहा है. धर्म कर्म में उसकी रूचि रही है. ऐसे में जबरन उसकी शादी वगैर सोचे समझे करा देना बड़ी भूल थी. साधू यादव ने कहा कि चपरासी स्तर के लोगों की सलाह पर तेजप्रताप की बेमेल  शादी करा दी गई.साधू यादव ने कहा कि तेजप्रताप यादव अकेले ऐसे नेता नहीं हैं जिनके साथ ऐसा हुआ है. देश के प्रधान मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भी ऐसा हो चूका है. सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका के साथ ऐसा हो चूका है. फिर तेजप्रताप यादव के तलाक की खबर को इअतना ज्यादा तूल क्यों दिया जा रहा है.

साधू यादव ने कहा कि वो बचपन से तेजप्रताप को जानते हैं. वो सीधा सादा लड़का है. कल छपट से कोसों वह दूर है. उसकी शादी उसकी मर्जी से सोंच समझ कर किया जाना चाहिए थी. साधू यादव ने कहा कि ऐश्वर्या और तेजप्रताप यादव के रहन सहन, लालन पालन ,आचार व्यवहार में बहुत फर्क है फिर क्यों ये शादी की गई ,उनकी समझ में नहीं आता.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.