City Post Live
NEWS 24x7

धनतेरस आज : किस राशि के लोग किस मुहूर्त में किस चीज की करें खरीददारी

शाम 5.35 से 7.30 बजे तक शुभ मुहूर्त, राशि के अनुसार करें खरीदारी, घरों में आएगी सुख-समृद्वि

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

आज शाम 5.35 से 7.30 बजे तक शुभ मुहूर्त, राशि के अनुसार करें खरीदारी, घरों में आएगी सुख-समृद्वि

सिटी पोस्ट लाइव ,धर्म डेस्क: आज सोमवार को खरीददारी के लिए सबसे पवन दिन धनतेरस है. सबसे ख़ास बात इसबार धनतेरस पर सोमवार के साथ प्रदोष होने की वजह से  महा संयोग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशि और मुहूर्त के अनुसार खरीदारी करने से घरों में सुख-समृद्धि आती है. धनतेरस का संबंध धन और ऐश्वर्या से होता है. धनतेरस को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है. घरों की साफ-सफाई व रंग-रोगन का अंतिम दौर चल रहा है. त्योहारी सीजन को देखते हुए व्यापारियों ने भी तैयारियां कर ली है. धनतेरस के मौके पर खरीदारी के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों की बुकिंग की जा चुकी है. तो कपड़ा बाजार भी सज कर रंगीन हो चुका है. वहीं दीपावली में दुकानों पर सजावट के लिए ग्लास, कैंडल, लालटेन, मिट्टी से बने डिजाइनर दीये भी उपलब्ध हैं. धनतेरस व दीपावली को लेकर शहर के सभी दुकानों पर लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था की गई है.

राशि के अनुसार करें खरीदारी.

धनतेरस के दिन खरीदारी करना शुभ होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीदारी करने वाले लोगों के घर में साल भर धन के देवता कुबेर और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. लेकिन कम लोगों को ही पता होगा कि मां लक्ष्मी की कृपा तभी हासिल होती है, जब आप अपनी राशि के अनुसार खरीदारी करेगें. आज के दिन बाजारों में धन की होगी बारिश, सोने चांदी के सिक्के नए-नए डिजाइन में आ चुके हैं .

शुभ है सिक्के खरीदना

धनतेरस के मौके पर सोना -चांदी की खरीदारी को शुभ माना जाता है. सोने चांदी के सिक्के डिजाइन में आ चुके हैं. शहर के कनक मंदिर ज्वेलर्स के मालिक मिंटू बाबू ने बताया कि डालर की शक्ल में चांदी के नोट की काफी डिमांड है. इसकी कीमत 300 रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक है. इसके अलावा आरएस जेंस एण्ड ज्वेलर्स के मालिक राजा बाबू ने बताया कि चांदी के बर्तन, लक्ष्मी-गणेश के चांदी के सिक्के भी खूब दिख रहे हैं. वाहनों की हुई है बुकिंग तेज हो गई है. बैक की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है.

कौन सी राशि वाले क्या खरीदें .

मेष- सोने व पीतल धन संचय करें.

वृष- चांदी की मूर्ति परिवार में शांति .

मिथुन-कांसे के बर्तन भ्रम से बचेंगे .

कर्क-चांदी का सिक्का भावनाओं पर नियंत्रण .

सिंह- तांबे का बर्तन स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

कन्या- चांदी का आभूषण विवाह शीघ्र तय होगा .

तुला-चांदी का लक्ष्मी गणेश बाधाएं दूर होंगी.

वृश्चिक-तांबे व पीतल के बर्तन संतान पक्ष की बाधाएं दूर होंगी.

धनु- सोने या पीतल का सिक्का वर्ष भर धन का अर्जन.

मकर- कांसे या जस्ता का बर्तन वाहन सुख मिलेगा.

कुंभ- स्टील का बर्तन अचानक धन प्राप्ति.

मीन- चांदी व तांबे का सिक्का परिवार में विवाद नहीं होगा.

मोबाइल व लैपटॉप के शोरूम भी तैयार .

धनतेरस पर नए मोबाइल व लैपटाप भी खूब बिक्री हो रही है.इसके चलते नामी गिरामी कंपनियों के शोरूम भी सज गए हैं. मोबाइल बाजार में शहर की दुकानों पर अलग-अलग माडल के मोबाइल हैंडसेट खूब दिख रहे हैं. मोबाइल व लैपटाप पर आफर भी दिए जा रहे हैं. मोबाइल विक्रेता प्रकाश कुमार ने बताया कि धनतेरस पर खरीदारी अच्छी होने की उम्मीद है.

धनतेरस का शुभ मुहूर्त.

त्रयोदशी तिथि सुबह 01:24 से रात्रि 11.46  है.पूजा मुहूर्त शाम 6.05 से 8.01 तक है. प्रदोष काल शाम 5.29 से 8.07 तक है. वृषभ काल शाम 6:05 से 8:01 तक रहेगा. खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 07:07 से 09:15 बजे तक है.दोपहर 01:00 से 02:30 बजे तक खरीददारी कर सकते हैं.रात 05:35 से 07:30 बजे तक खरीददारी का समय है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.