City Post Live
NEWS 24x7

मुजफ्फरपुर में तेज रफ़्तार बस ने 3 लोगों को रौंदा, बस पर सवार थे रालोसपा कार्यकर्त्ता

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

मुजफ्फरपुर में तेज रफ़्तार बस ने 3 लोगों को रौंदा, बस पर सवार थे रालोसपा कार्यकर्त्ता

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है.सूत्रों के अनुसार रविवार को मीनापुर थाना अंतर्गत हरिरामपुर में रफ्तार बस ने  तीन लोगों को रौंद दिया है. जानकारी मिल रही है कि एक तेज रफ़्तार बस ने तीन लोगों को रौंद दिया है. बस का चालाक गाडी छोड़कर फरार हो गया है.

जिस बस से यह बड़ी दुर्घटना हुई है, उसमें रालोसपा के कार्यकर्ता सवार थे. वह मुजफ्फरपुर में ‘हल्ला बोल दरवाजा खोल’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे थे. रालोसपा के कार्यक्रम का आयोजन आज लंगट सिंह महाविद्यालय के परिसर में आयोजित है. इस कार्यक्रम में ही बस से कार्यकर्ता सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर आ रहे थें.इस कार्यक्रम को लेकर केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा भी मुजफ्फरपुर पहुंचे हुए हैं.

आस पास के लोगों के अनुसार बस की रफ्तार बहुत तेज थी. बाइक सवार तीन लोग वहीं बगल से गुज़र रहे थे. तभी बस ने उनको कुचल दिया. इतना ही नहीं, बस का बैलेन्स इतना बिगड़ गया कि बस भी खाई में जाकर गिर गई. स्थानीय लोग जब तक बाइक सवार की मदद को पहुंचते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.इस घटना की सूचना लोगों द्वारा दिए जाने के बाद  पुलिस पहुंची .इस दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर खूब बवाल काटा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.