City Post Live
NEWS 24x7

सुशील मोदी ने कर दिया है JDU के साथ सीटों के बटवारे को लेकर बड़ा खुलासा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सुशील मोदी ने कर दिया है JDU के साथ सीटों के बटवारे को लेकर बड़ा खुलासा

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार बीजेपी  के वरिष्ठ नेता, बिहार के  डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने अब इस बात का खुलासा कर दिया है कि बीजेपी जेडीयू के साथ बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार क्यों हुई. शनिवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में सुशिल मोदी ने  कहा कि विधान सभा में जेडीयू के परफॉरमेंस को देखते हुए ये फैसला लिया गया.

मोदी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों में हमने ज्यादा सीटें जीती थी. लेकिन फिर 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने ज्यादा सीटें जीती. तब बिहार विधानसभा में हमारी संख्या 97 से घटकर 55 रह गई थी. बीजेपी –जेडीयू  के बीच 2019 के लिए सीट शेयरिंग के फार्मूले को समझाते हुए उन्होंने कहा कि बात बस यही है कि हम एक-दूसरे की ताकत समझते हैं. चुनाव में आंकड़ों का महत्व नहीं है.

सुशील मोदी ने कहा कि हम दोनों एक-दूसरे को अच्छे से जानते हैं. हमें एक-दूसरे की ताकत और कमजोरियों का अंदाजा है. साथ ही किसी एक चुनाव का रिजल्ट गठबंधन समीकरण का आधार नहीं हो सकता है. गौरतलब है  कि पहले ये मानकर चला जा रहा था कि बीजेपी  नीतीश कुमार की बराबर सीटों की मांग को नहीं मानेगी.गौरतलब है कि   2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी-जेडीयू  के अलावा एलजेपी और  रालोसपा ने मिलकर 9 सीटें जीती थी.

गौरतलब है कि  नीतीश कुमार के साथ अमित शाह ने दिल्ली में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जब से बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है रालोसपा और एलजेपी नाराज है. अभीतक एलजेपी और रालोसपा के साथ बीजेपी की बातचीत फाइनल नहीं हुई है.ईन दोनों की सीटें फाइनल होने के बाद ही साफ़ होगा कि बीजेपी और जेडीयू कितनी सीटों पर चुनाव लडेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.