City Post Live
NEWS 24x7

रिम्स में भर्ती लालू से मिलने पहुंचे तेजप्रताप, बंद कमरे में बातचीत हो रही है

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रिम्स में भर्ती लालू से मिलने पहुंचे तेजप्रताप, बंद कमरे में बातचीत हो रही है

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी देने के बाद लालू के बड़े बेटे व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव शनिवार दोपहर तीन बजे रांची पहुंचे। वे सीधे राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में भर्ती पिता लालू से मुलाकात करने पेइंग वॉर्ड में पहुंचे जहां बंद कमरे में बातचीत हो रही है। रिम्स के पेइंग वॉर्ड में भर्ती लालू यहां इलाज करा रहे हैं। इससे पहले गया से रांची आते वक्त तेजप्रताप ने यह बात स्वीकारी कि उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है। साथ ही उन्होंने कहा-घुट-घुटकर जीने से कोई फायदा तो है नहीं। सप्ताह के आखिरी दिन शनिवार को जेल प्रशासन द्वारा लालू प्रसाद यादव से मिलने की अनुमति दी जाती है। संभावना है कि साढ़े तीन से 4 बजे तक तेजप्रताप लालू से मिलने पहुंच सकते हैं। इधर, ऐश्वर्या और तेजप्रताप की तलाक की अर्जी की खबरों से लालू भी तनाव में रहे। रिम्स के पेइंग वॉर्ड में भर्ती लालू के कमरे में टीवी लगा हुआ है जिसके जरिए लालू खबरों से अपडेट रहते हैं। शुक्रवार शाम को वे तलाक की अर्जी की खबर के बाद तनाव में दिखे। लालू प्रसाद का शुगर शुक्रवार को बढ़कर 180 हो गया। वहीं, बीपी 140/90 था। डॉक्टरों का मानना है कि तनाव की वजह से ऐसा हुआ है। नजर रखी जा रही है। ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी की खबरों के बाद शुक्रवार देर शाम तेजप्रताप पिता लालू से मिलने के लिए सड़क मार्ग से रांची के लिए रवाना हो गए थे लेकिन थोड़ी देर बाद वे वापस पटना लौट गए। हालांकि देर रात फिर से वे रांची के लिए रवाना हो गए। देर रात वे गया में रुके थे। फिर शनिवार सुबह गया से वे रांची के लिए रवाना हो गए।

29 नवंबर को होगी तलाक की अर्जी पर सुनवाई

शादी के 175 वें दिन तेजप्रताप ने पटना सिविल कोर्ट स्थित परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश की अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल की। प्रधान न्यायाधीश उमा शंकर द्विवेदी की अदालत में हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 13 (सी)(1ए) के तहत अर्जी दी गई है। इसपर सुनवाई 29 नवंबर को होगी। तेजप्रताप ने कहा है कि वे ऐश्वर्या राय के साथ नहीं रहना चाहते हैं। हम दोनों में तालमेल नहीं है, ऐसे में कोर्ट तलाक की अनुमति दे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.