अश्वनी चौबे का बड़ा बयान- दरभंगा सीट JDU के लिए नहीं छोड़ेगी BJP, क्या करेगें संजय झा
अश्वनी चौबे ने कहा- अयोध्या में ही बनेगा राम मंदिर, कोर्ट से की जल्द फैसला सूनाने की मांग
अश्वनी चौबे का बड़ा बयान- दरभंगा सीट JDU के लिए नहीं छोड़ेगी BJP, क्या करेगें संजय झा
सिटी पोस्ट लाइव : जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहा है बीजेपी अयोध्या राम मंदिर मामले को टूल देने लगी है. गिरिराज सिंह के बाद अब दूसरे केन्द्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने दरभंगा में राम मंदिर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि अयोध्या में ही राम मंदिर बनेगा. इसे बनने से कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला देश के करोड़ों लोगों की भावना से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को चाहिए इस पर जल्द से जल्द कोई ठोस फैसला ले.
बिहार के दरभंगा में आयोजित एक कार्यक्रम में अश्विनी चौबे ने कहा कि अयोध्या राम की जन्मभूमि है. इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है. वहां भगवान राम का मंदिर बनना तय है और वह काफी भव्य होगा. उसकी भव्यता पूरी दुनिया देखेगी. हालांकि केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि लेकिन मंदिर नहीं, बल्कि बीजेपी विकास के मुद्दे पर अगला चुनाव लड़ेगी. राम मंदिर हमारा चुनावी एजेंडा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि दरभंगा बीजेपी का गढ़ रहा है.
अपनी बक्सर की सीट जेडीयू द्वारा मांगे जाने की खबर से नाराज अश्वनी चौबे ने ये बयान देकर जेडीयू की चिंता बढ़ा दी है कि दरभंगा लोक सभा सीट बीजेपी के पास ही रहेगी. गौरतलब है कि नीतीश कुमार इस सीट से अपने करीबी नेता संजय झा को चुनाव लड़ाना चाहते हैं. अभी यहाँ से करती झा बीजेपी के सांसद हैं. वो पार्टी से निलंबित हैं. उनको टिकेट नहीं मिलना है इसबार .ऐसा मन जा रहा है कि यहाँ जेडीयू के टिकेट पर संजय झा लड़ेगें .लेकिन अश्वनी चौबे ने इस सीट पर दावा थोक कर नीतीश कुमार की चिंता बढ़ा दी है.
Comments are closed.