City Post Live
NEWS 24x7

डीके तिवारी को उर्जा विकास निगम के सीएमडी का भी प्रभार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

डीके तिवारी को उर्जा विकास निगम के सीएमडी का भी प्रभार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : विकास आयुक्त डी.के. तिवारी को झारखंड उर्जा विकास निगम लि. का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग द्वारा शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी। कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार योजना एवं वित्त विभाग के सचिव सतेंद्र सिंह को राज्यपाल का प्रधान सचिव बनाया गया है और वे योजना एवं वित्त विभाग  के सचिव और निबंधक चिट फंड झारखंड तथा मुख्य लेखा नियंत्रक वित्त अंकेक्षाक के निबंधक का भी अतिरिक्त प्रभार में भी संभालेंगे। जबकि कल्याण विभाग की सचिव हिमानी पांडेय को योजना एवं वित्त विभाग में सचिव संसाधन का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जबकि विशेष सचिव प्रशांत कुमार को सचिव वाणिज्यकर विभाग का सचिव बनाया गया। वहीं निदेशक उद्योग के. रविवार को सचिव उद्योग विभाग बनाया गया है। साथ ही वे झारखंड औद्योगिक विभाग के प्रबंध निदेशक का प्रभार सौंपा गया है। विशेष सचिव जल संसाधन विभाग रमेश कुमार दूबे को निबंधक सहयोग समितियां बनाया गया है। वहीं अपर खाद्य आपूर्ति सचिव विनय कुमार राय को निदेशक पंचायती राज और अपर सचिव राजस्व उदय प्रताप को निदेशक हस्तकरघा,रेशम एवं हस्तशिल्प, अपर सचिव वन नर्यावरण बद्रीनाथ चौबे अपर सचिव खाद्य आपूर्ति, निदेशक सुडा अमित कुमार को निदेशक स्वच्छ भारत मिशन, बनाया गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.