City Post Live
NEWS 24x7

रांची : पारा शिक्षकों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रांची : पारा शिक्षकों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : पारा शिक्षकों को नियमत करने और वेतनमान बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर राज्य के पारा शिक्षक इन दिनों आंदोलनरत हैं। बीते 28 अक्टूबर से राज्य के पारा शिक्षक राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। पारा शिक्षकों का कहना है कि अगर झारखंड राज्य स्थापना 15 नवम्बर के पूर्व उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इधर गुरूवार को भी विभिन्न इलाकों से हजारों की संख्या में पारा शिक्षक राजभवन के समक्ष प्रदर्शन कर राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
पारा शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक बजरंग प्रसाद ने बताया कि हमारी मांगों में छत्तीसगढ़ की तर्ज पर नियमित करते हुए मानदेय तय करने सहित अन्य मांग शामिल है। उन्होंने कहा कि हरेक बार आंदोलन के दौरान राज्य सरकार सिर्फ आश्वासन देती है। लेकिन उसके बाद उस पर कार्रवाई नहीं की जाती है। लेकिन इस बार आर या पार की लड़ाई होगी। मालूम हो कि राज्य में करीब 67000 पारा शिक्षक हैं, जो राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में सेवा दे रहे हैं। सरकार की ओर से इन्हें पांच से आठ हजार रूपये तक का मानदेय दिया जा रहा है ।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.