पत्रकार हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी !
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, चतरा : चतरा जिले जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र में हुए पत्रकार चंदन तिवारी की हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और दो अन्य की तलाश जारी है। बताया गया है कि पुलिस देर शाम तक छानबीन पूरी होने और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद हत्याकांड का खुलासा कर सकती है। सूत्रों की मानें तो दिवंगत पत्रकार के परिजनों के बयान और स्थानीय लोगों से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस कुछ संदिग्धों को पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि इस हत्याकांड में पांच आरोपियों की संलिप्तता की बात सामने आयी है, दो अन्य की तलाश भी की जा रही है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो पुलिस ने लोकतंत्र पर हमला कर पत्रकार की निर्मम हत्या कर देश व समाज को झकझोरने वाले हत्यारों की पहचान तक कर ली गई है। बस उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूर्ण होनी बाकी है। हालांकि इस मामले में पुलिस के कोई भी पदाधिकारी अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।अधिकारियों का कहना है कि जबतक रिजल्ट नहीं आ जाता तबतक मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। वरीय पुलिस पदाधिकारियों के अनुसार जबतक सभी आरोपियों और घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तबतक मामले में बयान देना अनुसंधान को प्रभावित कर सकता है। हालांकि जल्द उदभेदन के संकेत अधिकारी जरूर दे रहे हैं। इधर, पत्रकार हत्याकांड को लेकर विपक्षी नेताओं ने सरकार पर कटाक्ष किया है। पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता सत्यानंद भोक्ता ने पुलिस और सरकार को आड़े हाथों लेते हुए घटना का जिम्मेवार बताया है। पूर्व मंत्री ने कहा है कि कलम के सिपाही की हत्या लोकतंत्र पर हमला है। सत्य को समाज के सामने लाने वाले पत्रकारों पर हमला सरकार व तंत्र के लिए खुली चुनौती है।
Comments are closed.