भोजपुर में बैंक डकैती का प्रयास कर रहे दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
एक देशी कट्टा चार जिंदा कारतूस व कटर मशीन समेत कई उपकरण बरामद
भोजपुर में बैंक डकैती का प्रयास कर रहे दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव :भोजपुर पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है दरअसल पुलिस ने बैंक डकैती का प्रयास कर रहे दो शातिर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इनके अन्य साथी पुलिस को देख मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए. पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा,चार जिंदा कारतूस, एक ऑटो गाड़ी, ड्रिल कटर मशीन ,समेत चोरी और डकैती में उपयोग करने वाले उपकरण को भी बरामद कर लिया है.
इस बड़ी सफलता की जानकारी भोजपुर सदर एसडीपीओ पंकज कुमार ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर दी है. एसडीपीओ पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि -“30 अक्टूबर को उदवंतनगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दुलारपुर बाजार स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में कुछ अपराधकर्मी बैंक की डकैती करने का प्रयास कर रहे हैं. जिसके बाद थानाध्यक्ष राजीव रंजन अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर संदिग्ध अवस्था में खड़े दो बदमाश उमेश चौधरी व सत्येंद्र चौधरी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया. जबकि मौके पर पुलिस को देख अन्य और अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए.
पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस एक ऑटो रिक्शा गाड़ी ड्रिल कटर मशीन लोहे का छेद करने वाला वर्मा वेल्डिंग रॉड चेस्टर सहित चोरी के कई उपकरण को उनके पास से बरामद किया है। डकैती की पूरी घटना CCTV कैद हो गयी. गिरफ्तार दोनों अपराधियों से जब पुलिस ने पूछताछ किया तब दोनों शातिर बदमाशों ने बैंक डकैती की योजना को स्वीकारते हुए पुलिस को सब कुछ बता दिया. इसके साथ ही अपराधियों ने अपने बाकी के अन्य चार साथियों का भी नाम बताया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद बिहार में भी रात आठ से दस बजे के बीच ही छोड़ सकेंगे पटाखे
Comments are closed.