City Post Live
NEWS 24x7

बीमार हो गए हैं तेजस्वी यादव, जहानाबाद की सभा में आज नहीं होंगे शामिल

तेजस्वी के न्याय यात्रा पर लगा ब्रेक ,कोल्ड एंड फ्लू से पीड़ित हुए तेजस्वी यादव, नालंदा की सभा रद्द

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बीमार हो गए हैं तेजस्वी यादव, जहानाबाद की सभा में आज नहीं होंगे शामिल

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के संविधान बचाओ-देश बचाओ न्याय यात्रा पर ब्रेक लग गया है. अपने ‘संविधान बचाओ न्याय यात्रा’ को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों में रैली कर रहे तेजस्वी यादव बीमार पड़ गए हैं. बुधवार को तेजस्वी यादव की तबियत बिगड़ गई है. तेजस्वी यादव कोल्ड एंड फ्लू से पीड़ित हैं.बीमार होने की वजह से नालंदा में आयोजित होने वाली ‘संविधान बचाओ न्याय यात्रा’ रद्द कर दिया गया है. तेजस्वी की यात्रा नालंदा में 3 नवंबर को प्रस्तावित थी.बताया जाता है कि गुरुवार को जहानाबाद की सभा में भी तेजस्वी शामिल नहीं होंगे. हालांकि वहां सभा आयोजित होगी.

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव अपनी संविधान यात्रा के तहत पुरे राज्य में घूम घूम कर सभाएं कर रहे हैं. अपनी सभाओं में वो केंद्र और राज्य सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं. सबसे ज्यादा निशाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहते हैं. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर वो सरकार की घेराबंदी कर रहे हैं. अब 4 नवम्बर को उनकी पार्टी पटना में कानून व्यवस्था और गुजरात में बिहारियों की पिटाई के मामले को लेकर राज भवन मार्च करनेवाली है. इस मार्च में दस हजार से ज्यादा युवा आरजेडी के कार्यकर्त्ता बिहार के कोने कोने से पटना पहुँच रहे हैं. इस मार्च में खुद तेजस्वी यादव शामिल होगें.इस मार्च को प्रभावशाली बनाने के लिए आरजेडी के नेता जी-जान से जुटे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.