सिटी पोस्ट लाइव, रांची : चार वर्षीय दुष्कर्म पीड़ित बच्ची और उसके परिवार का पहचान उजागर करने के मामले में झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। 29 अक्टूबर को जारी पत्र में आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने डीजीपी डीके पांडेय को निर्देश दिया है कि जांचोपरांत कार्रवाई कर 15 दिनों के अंदर को उससे अवगत कराया जाए। निर्देश की कॉपी झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. दिनेश उरांव को भेजी गई है। डीजीपी को लिखी गई चिट्ठी में आयोग ने राज्य बाल संरक्षण आयोग ने बच्ची और उसके परिवार की पहचान उजागर करने को जेजे एक्ट 2015 की धारा 74 (1) और 3, पोक्सो एक्ट 2012 की धारा 23 और आईपीसी की धारा 288 (ए) का उल्लंघन माना है।
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी पर फोटो और पहचान सोशल मीडिया पर डालने का आरोप
जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी पर जामताड़ा जिले की एक चार वर्षीय दुष्कर्म पीड़ित बच्ची और उसके परिवार का फोटो और पहचान सोशल मीडिया पर उजागर करने का आरोप है। इस मामले में झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। खूंटी में हुई बच्ची की हत्या मामले में एसपी को कार्रवाई करने का निर्देश इसके साथ ही खूंटी में हुई एक बच्ची की हत्या मामले में भी झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने खूंटी के एसपी को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Comments are closed.