City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में शराबबंदी केवल नाम की, जाम से जाम छलका चखने का मज़ा ले रहे शिक्षक

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार में शराबबंदी केवल नाम की, जाम से जाम छलका चखने का मज़ा ले रहे शिक्षक

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर लगातार पूरे देश के हर कोने में ढोल पीटा जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर बहुत आशान्वित भी हैं, वह अपने भाषणों में शराबबंदी की उपलब्धि का अक्सर बखान करते नजर आते हैं. लेकिन जमीनी हकीकत अब किसी से छिपी नहीं है. आए दिन शराब पार्टी के किस्से और वीडियो रहते हैं, जो साबित करता है कि बिहार में शराबबंदी बस नाम की रह गई है. इस बार जो वीडियो सामने आई है वो बेहद हैरान कर देने वाली है.

इस बार कुछ कथित गुरु जी ने सरकार की शराबबंदी को ठेंगे पर रख दिया है और शराबबंदी कानून को चखने के साथ तेल में तल डाला है. साथ ही खुल्लम खुल्ला शराब और कबाब के साथ जाम छलका रहे हैं. दरअसल कैमूर जिले के भगवानपुर के एक पिकनिक स्पॉट पर कुछ शिक्षकों द्वारा जाम छलकाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि शराब के साथ कुछ लोग कानून को चखने की तरह कैसे चख रहे हैं.

खुल्लम खुल्ला शराब पार्टी चल रही है कोई टमाटर चाट रहा है तो कोई पैग बनाने में लगा है. गंदी-गंदी बातों का भी दौरा चालू है. दरअसल इस वायरल वीडियो में शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते शिक्षक को लेकर अलग अलग बात सामने आ रही है. लेकिन अधिकारी लोगों का यह दावा है कि शराब खोरी करने वाले लोग भगवानपुर प्रखंड के अलग-अलग स्कूल में स्थापित शिक्षक हैं. वहीं वीडियो वायरल होने और शिक्षकों के जाम छलकाने की बात सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों में सनसनी फैल गई है.

बता दें कैमूर में यह कोई नया मामला नहीं है आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. कभी चूहों के नाम पर थानेदार शराब पीते हैं तो कभी थाने में वर्दीधारी अधिकारी गुंडई दिखाते हैं. अब तो शिक्षा विभाग भी वंचित नहीं रहा, समाज को शिक्षा देने वाले ही शिक्षक सरकार के शराबबंदी कानून को तख्ते पर रख खुलेआम शराब पी रहे हैं. इससे पहले कि ऐसे दो वीडियो और भी वायरल हो चुके हैं. अब देखना  है कि इस मामले में जिला अधिकारी और शिक्षा विभाग किस तरह की कार्रवाई कर रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.