: 4 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में सन ऑफ़ मल्लाह दिखाएगा अपनी राजनीतिक ताकत
सिटी पोस्ट लाइव : ‘सन ऑफ़ मल्लाह’ के नाम से मशहूर , निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी बुधवार को अपनी पार्टी लांच कर देगें. गांधी मैदान में इस मौके पर उन्होंने एक विशाल रैली का आयोजन किया है. उन्होंने सोमवार को एक संवाददाता सम्मलेन में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जो निषाद समाज को हक दिलायेगा, उनकी पार्टी उसके साथ ही जायेगी.उन्होंने ना काहू से दोस्ती-ना कहू से बैर की तर्ज पर राजनीति करने का संकेत देते हुए कहा कि निषाद समाज अब अपनी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेगा. निषाद समाज की जनसख्या के आधार पर जो उसे राजनीतिक भागेदारी देगा ,समाज उसी के साथ खड़ा होगा.
उन्होंने कहा कि निषाद समाज को एकजुट करने के लिए पिछले दिनों निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा बिहार के प्रत्येक जिलों निकाला गया. इसे निषाद समाज का अपार जनसमर्थन मिला है. संपूर्ण बिहार में निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा ने 10,500 किमी का सफ़र तय कर समाज के लोगों को एकजुट करने का काम किया. सहनी ने कहा कि उन्होंने 58 दिनों तक बिहार के सभी 38 जिलों में समाज के बीच निषाद आरक्षण की मांग को लेकर दौरा किया. जिलों में 60 से ज्यादा विशाल जन-सभायें, 550 से ज्यादा नुक्कड़ सभायें की. यात्रा के दौरान पर रोड पर 300 से ज्यादा सभायें की और अब 4 नंवबर को गाँधी मैदान, पटना में निषाद आरक्षण महारैला के जरिये वो चुनावी बिगुल फुकेगें.
सहनी ने कहा कि 4 नवंबर को उनकी पार्टी गांधी मैदान में ‘निषाद आरक्षण महारैला’ के जरिये निषाद समाज का शक्ति प्रदर्शन करेगी. सभी राजनीतिक दलों को उनकी पार्टी ये दिखा देगी कि उनके वोट के बिना कोई भी नेता जीत नहीं सकता है. इस महारैला में लाखों – लाख की संख्याब में निषाद समाज के लोग शामिल होंगे. इसी रैली में उनकी पार्टी के नाम की घोषणा भी की जाएगी. सन ऑफ़ मल्लाह ने एनडीए के साथ 1-2 सीट पर गठबंधन की ख़बरों को खारिज करते हुए कहा कि वे एनडीए के साथ गठबंधन करने से पहले सैकड़ों बार सोचेंगे. डबल इंजन की सरकार जब निषाद समाज के आरक्षण समेत सभी राजनीतिक मांगें मानेगी तभी गठबंधन पर विचार होगा.
निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जो निषादों के हक़ की बात करेगा और जो उसकी मांगें सुनेगा, उसी की निषाद समाज सुनेगा. उसी के साथ चुनावी तालमेल करेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में निषादों का वोट बैंक 14% है. इसलिए दूसरी पार्टियों को गठबंधन के लिए हमारे पास आना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर उनकी बातें नहीं मानी जायेगी तो उनकी पार्टी सभी लोक सभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.
Comments are closed.