City Post Live
NEWS 24x7

मौलाना आजाद कालेज को टीआरएल विषयों में नहीं मिली मान्यता

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

मौलाना आजाद कालेज को टीआरएल विषयों में नहीं मिली मान्यता

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : रांची विश्वविद्यालय ने मौलाना आजाद कालेज को जनजातीय क्षेत्रीय भाषाओं (टीआरएल) में नियुक्ति नहीं किये जाने के कारण इन विषयों में मान्यता नहीं दी। विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को हुई संबंधता समिति की बैठक में मेटास कालेज को बीएससी बेसिक नर्सिंग और बीएससी कोर्स बेसिक नर्सिंग के संबंधन का विस्तार किया गया। फलोरेंस कालेज को एमएससी नर्सिंग के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दिया गया। रूपसोना कालेज को बीएससी नर्सिंग के लिए संबंधन दिया गया। बैठक में मेडिसीन विभाग के डीन डॉ आरके श्रीवास्तव, डॉ आईके चौधरी, डॉ सरस्वती मिश्रा, अमर कुमार चौधरी, पीके वर्मा, अशोक चौधरी आदि उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.