मंत्री सरयू राय ने महाधिवक्ता को हटाने के लिए सीएम को लिखा एक और पत्र
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने महाधिवक्ता अनिल कुमार को जल्द से जल्द पद से हटाने की मांग की है। राय ने इस संबंध में मुख्यमंत्री रघुवर दास को लिखे पत्र में कहा है कि महाधिवक्ता का आचरण उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है और वे सरकार के मंत्व्य के बारे में उच्च न्यायालय को गलत सूचना देने और उच्च न्यायालय के बारे में सरकार को गलत सूचना देने के दोषी हैं। उन्होंने अपने पत्र के साथ इस संबंध में कई दस्तावेज भी संलग्न किये हैं। पत्र की प्रतिलिपि सोमवार को प्रेस को भी जारी की गयी। मालूम हो कि राय ने इस संबंध में 24 अक्टूबर को भी मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा था। उसमें कहा गया था कि महाधिवक्ता ने पद की गरिमा के विपरीत झारखंड उच्च न्यायालय में चल रहे एक मामले में न्यायालय की खंडपीठ को गलत सूचना दी थी। फलस्वरूप इस मुकदमा में न्यायालय का निर्णय राज्यहित और ऐसे मामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के विपरीत आया। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि महाधिवक्ता पद की गरिमा तथा राज्यहित एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए उन्हें शीघ्र पद से हटाया जाये।
Comments are closed.