City Post Live
NEWS 24x7

मेक इन इंडिया में जापान सबसे बड़ा साझीदार, भारत में बिजनेस करना आसान : पीएम मोदी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मेक इन इंडिया में जापान सबसे बड़ा साझीदार, भारत में बिजनेस करना आसान : पीएम मोदी

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज टोक्यो में मेक इन इंडिया पर एक सेमीनार को संबोधित किया. उन्होंने ‘भारत-जापान बिजनेस पार्टनरशिप इन अफ्रीका’ पर भारत का जोरदार पक्ष रखा. मोदी ने बताया कि भारत और जापान के बीच व्यापारिक सम्बन्ध बहुत मजबूत हुए हैं. मेक इन इंडिया में जापान भारत का सबसे बड़ा साझीदार है. हमने भारत में बिजनेस करना आसान बनाया है इसी वजह से भारत में फोरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट बढ़ता जा रहा है.

मोदी ने बताया कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. इसमें जापान का बड़ा सहयोग है. 2014 से 2017 के बीच थोड़े से समय में 200 से अधिक जापानी कम्पनियाँ भारत में ओपन हुई हैं और यह संख्या दिनों दिन बढती जा रही है. इससे पहले कई दशकों में सिर्फ 1150 जापानी कम्पनियाँ भारत में खोली गयी थीं.

बता दें मोदी 13वें भारत- जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार की शाम यामानशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ एक्सप्रेस ट्रेन कैजी की सवारी की। दोनों ने यामानशी स्थित औद्योगिक रोबॉट विनिर्माता कंपनी फानुक का कारखाना देखने गए थे और वापसी में ट्रेन से सफर किया। यामानशी तोक्यो से करीब 110 किलोमीटर की दूरी पर है। इससे पहले दिन में मोदी के होटल माउंट फूजी पहुंचने पर आबे ने उनका स्वागत किया। दोनों नेता बाग में साथ-साथ घूमते भी दिखे।

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.