City Post Live
NEWS 24x7

गया में अर्द्धसैनिक बलों को लैंड माइन ब्लास्ट में उड़ाने की साजिश नाकाम

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

गया में अर्द्धसैनिक बलों को लैंड माइन ब्लास्ट में उड़ाने की साजिश नाकाम

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एकबार फिर से नक्सली काफी सक्रीय हो गए हैं. पुलिस के जवानों को लैंड माइन ब्लास्ट में उड़ाने की साजिश कर रहे हैं. रविवार को  गया में पुलिस ने नक्सलियों के एक लैंड माईन ब्लास्ट की योअजना को समय रहते नाकाम कर दिया. समय रहते पुलिस ने सुरक्षाबलों को उड़ाने की साजिश का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 10 किलोग्राम का सिलेंडर बम बरामद कर  उसे डिफ्यूज कर दिया है.

आती थाना क्षेत्र के दौलतपुर-मिठापुर गांव के पास नक्सलियों ने गड्डा कर बम को प्लांट किया था.उनकी योजना पुलिस जीप को उड़ाने की थी. लेकिन उसके पहले किसी ने पुलिस को इस लैंड माइन के बारे में जानकारी दे दी. अगर समय से पुलिस को जानकारी नहीं मिलती तो पुलिस के जवान एकबार फिर एक बड़े लैंड माइन ब्लास्ट की भेंट चढ़ जाते.

इस लैंड माइन ब्लास्ट की योजना को बनाया था  हार्डकोर नक्सली रामदलपति भोक्ता ने. पुलिस ने इस नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि उससे पूछताछ के दौरान ही इस लैंड माइन ब्लास्ट की योजना का खुलासा हुआ था. यह नक्सली  आमस थाना क्षेत्र में सोलर प्लांट को उड़ाने में भी यह शामिल था. इसे इमामगंज थाना क्षेत्र के पकरी गुरिया गांव से गिरफ्तार किया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.