मेयर आशा लकड़ा ने किया तालाबों का निरीक्षण
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : छठ पूजा और काली पूजा को लेकर रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा इन दिनों शहर में स्थित तालाबों का निरीक्षण कर रही हैं। रविवार को आशा लकड़ा ने मधुकम तालाब, जगन्नाथ मंदिर तालाब, अरगोड़ा तालाब और धुर्वा डैम का निरीक्षण किया। उन्होंने तालाबों की सफाई रखने में आमजनों से सहयोग करने की अपील की। लकड़ा ने दिवाली में स्वयं के घरों की सफाई रखने जैसा शहर की साफ रखने में भी आमजनों को सहयोग करने की अपील की। मधुकम तालाब के मुख्यद्वार में रखे चिप्स मटेरियल को अविलंब रास्ते से हटाने का निर्देश मेयर ने दिया। वहीं मधुकम तालाब में ही बने सूर्य प्रतिमा की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और अनावरण छठ के पहले होगा। अरगोड़ा तालाब व जगन्नाथपुर तालाब में जल्द सफाई करने का निर्देश दिया। वहीं अतिक्रमण करने वालों प्रशासन एवं नगर निगम के डंडे चलाएगा तभी हटेंगे। ऐसा नहीं करना चाहिए। स्वयं ही अतिक्रमण हटाना चाहिए, ताकि नगर निगम और प्रशासन को डंडा चलाने की जरूरत ही ना पड़े। निरीक्षण में उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार, मुख्य अभियंता अजीत लकड़ा, अधीक्षण अभियंता विजय भगत आदि शामिल थे।
Comments are closed.