मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबाल टूर्नामेंट का समापन, गोमिया व चास को मिली जीत
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो : पर्यटन कला संस्कृति व युवा कार्य खेलकूद विभाग की ओर से जिलास्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबाल टूर्नामेंट का समापन शनिवार को सेक्टर 12 स्थित जैप-4 फुटबॉल मैदान में किया गया। इस जिलास्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में जिले भर के कुल 9 प्रखंडों की बालक-बालिका टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के अंतिम दिन खेले गए बालक वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में गामिया प्रखंड की टीम ने पेटरवार प्रखंड की टीम को एक के मुकाबले 2 गोलों से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। पेटरवार की ओर से पहला गोल रामू सोरेन ने खेल के 5 वें मिनट पर किया। जबकि गोमिया प्रखंड की ओर सेपहला गोल परमेश्वर मरांडी ने खेल के 17 वें मिनट पर कर गोल अंतर को कम किया। टीम के लिए दूसरा विजदायी गोल सुनील मरांडी ने खेल के 42 वें मिनट पर किया। बालक वर्ग के फाइनल मैच में गोमिया प्रखंड की टीम ने चास प्रखंड को एकमात्र गोल से पराजित कर चैम्पियन बना। गोमिया प्रखंड की ओर से एकमात्र गोल बिन्दु मरांडी ने खेल के 18 वें मिनट पर कर टीम को चैम्पियन बना दिया। समापन समारोह के मुख्य अतिकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वहीं, बालिका वर्ग के रोमांचक फाइनल मैच चंदनकियारी व चास प्रखंड टीम के बीच खेला गया, जिसमें चास प्रखंड की टीम चंदनकियारी प्रखंड को शून्य के मुकाबले 4 गोलों से रौंदकर चैम्पियन बनी। इस प्रकार बालिका वर्ग में चास प्रखंड व बालक वर्ग में गोमिया प्रखंड की टीम प्रमंडलस्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया। मैच का संचालन रेफरी बीएन देव, संजय मोदी, मुरलीधर महतो, डीसी महतो, हीरालाल महतो, आरबी अंसारी ,सुनील महतो व मनोज कुमार ने किया। प्रतियोगिता में डीपीएलआर निदेशक एसएन उपाध्याय, जिला खेल पदाधिकारी पीबीएन सिंह समेत जिला फुटबाल संघ के सचिव महेन्द्र प्रसाद, राजेश पाण्डेय आदि शामिल रहे। फाइनल मैच के बाद समारोह के मुख्य अतिथि डीडीसी बोकारो रवि रंजन मिश्रा ने चास प्रखंड की बालिका टीम को विजेता ट्राफी व चंदनकियारी टीम को उपविजेता ट्राफी, बालक वर्ग में गोमिया प्रखंड को विजेता ट्राफी व चास प्रखंड को उपविजेता ट्राफी प्रदान किया। सभी टीमों को ट्राफी के साथ जर्सी सेट भी प्रदान कर सम्मानित किया।
Comments are closed.