City Post Live
NEWS 24x7

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आ रही है गिरावट, 10 दिनों में पेट्रोल 2 रुपये 8 पैसे सस्ता

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आ रही है गिरावट, 10 दिनों में पेट्रोल 2 रुपये 8 पैसे सस्ता

सिटी पोस्ट लाइव : पिछले दस दिनों के अन्दर पेट्रोल डीजल की कीमतों में 2 रुपये 8 पैसे की गिरावट आई है. आज पेट्रोल 38 पैसा और डीजल 35 पैसे सस्ता हुआ है. इससे पहले 26 अक्टूबर को भी पेट्रोल के दामो में 24 पैसे की कमी देखी गई थी.वहीं डीजल की कीमतों में मात्र 7 पैसे की गिरावअ आई थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पटना में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार तीसरे दिन भी गिरावत देखी गई. पटना में आज पेट्रोल के दामों में 38 पैसे और डीजल के दामों में 35 पैसे की कटौती हुई है. जिसके बाद पटना में अब पेट्रोल कीमत 84.14रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल अब 77.09रुपये प्रति लीटर मिलेगा. गौरतलब है कि अंतराष्ट्रीय बजार में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार गिरावट हो रही है. जिसका असर देश के साथ साथ बिहार में भी दिख रहा है.

पहले पेट्रोल के दामों में 18 अक्टूबर के बाद से ही पेट्रोल और डीजलों की कीमतो में कमी आ रही है. 18 अक्टूबर के बाद से पटना में पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये 8 पैसे की कमी आई है. वहीं बात अगर डीजल की करें तों 18 अक्टूबर के बात से अभी तक कुल 1 रुपये 19 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है.पीछले तीन दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 0.76 पैसे की कमी आई है. डीजल की कीमतो में पीछले तीन दिनों में कुल 47 पैसे की कमी आई है.

गौरतलब है कि पीछले महीने पूरे देश में पेट्रोल ओर डीजल के दामो में बेतहासा बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष ने काफी हंगामा किया था. भारत बंद का आयोजन किया गया और पेट्रोल डीजल को लेकर सरकार की खूब घेराबंदी की गई. इस हंगामे के बाद सरकार ने 2 रुपये वैट भी घटाया था और  राज्य सरकारों से भी ऐसा करने को कहा था. राज्य सरकारों ने भी अपने स्तर से दो से ढाई रुपये वित में कटौती की थी.लेकिन इसके वावजूद  अगले दिन से  पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी शुरू हो गई थी. अब जब इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल—डीजल के दाम घट रहे है तो देश के साथ ही बिहार में भी इसका असर दिख रहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.