City Post Live
NEWS 24x7

पटना मेट्रो के लिए मिल गया है फंड, 32 किमी लंबे मेट्रो का दिसंबर में शिलान्यास

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पटना मेट्रो के लिए मिल गया है फंड, 32 किमी लंबे मेट्रो का दिसंबर में शिलान्यास

सिटी पोस्ट लाइव : पटना मेट्रों के लिए फंड उपलब्ध हो गया है. 32 किलोमीटर लंबे पटना मेट्रो का पहला कॉरिडोर दानापुर से मीठापुर 16.94 किमी का होगा तो दूसरा कॉरिडोर पटना जंक्शन से लेकर न्यू आईएसबीटी तक 14.45 किलोमीटर का होगा. पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को डीपीआर की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है.अब इसे बनाने के लिए फण्ड भी मिल चूका है.

बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के तहत 11 आरसीडी सड़क का निर्माण की प्रक्रिया 15 दिनों में शुरू हो जाएगी. इसके तहत चौड़ी सड़क और नाले का निर्माण होगा. अंडर ग्राउंड बिजली केबल बिछाया जाएगा.

पहला कॉरिडोर (ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर) – इस रूट में दानापुर, रूपसपुर, सगुना मोड़, राजा बाजार, गोल्फ क्लब, चिड़ियाखाना, रूकुनपुरा, विकास भवन, विद्युत भवन, जंक्शन, मीठापुर बस स्टैंड आदि मेट्रो स्टेशन होंगे. ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की लंबाई 16.94 किमी होगी. इसमें 5.49 किमी एलीवेटेड और 11.21 किमी अंडरग्राउंड होंगे. इस कॉरिडोर में स्टेशनों की संख्या 12 होगी.

दूसरा कॉरिडोर (नार्थ-साउथ कॉरिडोर) – इस रूट में पटना जंक्शन, पटना जंक्शन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पीयू, प्रेमचंद्र रंगशाला, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, एनएमसीएच, कुम्हरार, गांधी सेतु जीरोमाइल, आईएसबीटी आदि मेट्रो स्टेशन होंगे. नार्थ-साउथ कॉरिडोर की लंबाई 14.45 किमी होगी. इसमें 9.90 किमी एलीवेटेड और 5.55 किमी अंडरग्राउंड होंगे. इस कॉरिडोर में स्टेशनों की संख्या 12 होगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.