City Post Live
NEWS 24x7

रेल पुलिस इंस्पेक्टर का ऑडियो वायरल, सिपाही की विधवा से सेक्सुअल फेवर की मांग

रेल एसपी ने कहा- ऑडियो की सत्याता की होगी जांच, फिर होगी कार्रवाई

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रेल पुलिस इंस्पेक्टर का ऑडियो वायरल, सिपाही की विधवा से सेक्सुअल फेवर की मांग

सिटी पोस्ट लाइव : नौकरी देने के नाम पर रेल पुलिस में सेक्सुअल फेवर की डिमांड का मामला सामने आया है। अनुकंपा पर बहाल करने के लिए एक रेल पुलिस इंस्पेक्टर ने एक सिपाही की विधवा से शारीरिक शोषण का ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें बहाली को लेकर होने वाले मेडिकल जांच से पहले पुलिस इस्पेक्टर ने अपने सरकारी आवास पर अकेले आने की बात कही है। 19 मिनट के इस ऑडियो में पुलिस इंस्पेक्टर उक्त महिला से पूरी बात गोपनीय रखने को भी कहा है।

वहीं, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है। यह ऑडियो पुलिस के भी कई सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल हुआ है। इसके साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों ने इस मामले पर आपत्ति जताते हुए रेल आईजी से उक्त पुलिस इंस्पेक्टर को बर्खास्त करने की भी मांग की है। इसके अलावा बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष धीरज यादव ने भी पुलिस अधिकारियों से मामले में पहल कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर एसोसिएशन आंदोलन करेगा।

ऑडियो में पुलिस इंस्पेक्टर ने महिला से कहा कि वह जब भी आवास पर आये तो अपने साथ एक फाइल लेकर पहुंचे। इसके अलावा किसी और को साथ नहीं लाये। उसके आवास पर एक जवान की तैनाती है। उसके भी उस दिन हटा देने की बात इंस्पेक्टर ने महिला से कही है।

बता दें मुजफ्फरपुर रेल जिला अंतर्गत एक सिपाही की मौत हार्ट अटैक से हो गई थी। इसकी विधवा को अनुकंपा पर नौकरी मिली। इसके लिए होने वाले मेडिकल जांच से पूर्व पुलिस इस्पेक्टर ने शारीरिक शोषण करने का डिमांड किया। डीएसपी रेल ने बताया कि एक ऑडियो मिला है। इसकी महिला पुलिस पदाधिकारी से जांच कराई जाएगी। इसके अलावा वैज्ञानिक तरीके से ऑडियो की सत्यता की जांच की जाएगी। जांच में में दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रर्वाई की जाएगी। रामा कांत उपाध्याय, रेल डीएसपी मुजफ्फरपुर रेल जिला

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.