City Post Live
NEWS 24x7

मेयर ने किया तालाबों का निरीक्षण, साफ-सफाई का दिया निर्देश

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

मेयर ने किया तालाबों का निरीक्षण, साफ-सफाई का दिया निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : राजधानी रांची में छठ पूजा और काली पूजा के दौरान तालाबों की साफ-सफाई को लेकर शुक्रवार को मेयर आशा लकड़ा ने शहर के विभिन्न तालाबों का निरीक्षण किया। इस दौरान मेयर ने रिम्स तालाब, दिव्यान तालाब, तेतर टोली तालाब, हातमा बस्ती तालाब और कांके डैम तालाब का निरीक्षण किया। तालाबों में युद्व स्तर पर साफ-सफाई की जा रही है। इसपर मेयर ने सफाई कर्मियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने सफाईकर्मियों से छठ पूजा और काली पूजा को देखते हुए सफाई में पूरी मेहनत करने को कहा। निरीक्षण के क्रम में मेयर ने तालाबों की साफ-सफाई का जायजा लेने के दौरान हातमा तालाब के संवेदक शोभित कन्स्ट्रक्शन को 10 दिनों में छठ घाट के लायक तालाब को बनाने को कहा। वही ब्यू पोइंट, मुख्यद्वार इत्यादी का काम जल्द पूरा करने की हिदायत दी। जल्द काम नहीं होने पर कंपनी को काली सूची में डालने का निर्देश भी दिया। निरीक्षण में उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मनोज कुमार, मुख्य अभियंता अजीत लकड़ा, कार्यपालक अभियंता रंजन कुमार सिन्हा आदि शामिल थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.