City Post Live
NEWS 24x7

बिना हेलमेट के पकड़े गए तो पुलिस जबरन दिखाएगी मूवी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बिना हेलमेट के पकड़े गए तो पुलिस जबरन दिखाएगी मूवी

सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो : ट्रैफिक नियम को लेकर अभी तक आपने पुलिसिया सख्ती के साथ-साथ गांधीगिरी वाले अंदाज में फूल-माला पहनाये जाने, तिलक लगाने जैसी खबरें तो जरूर सुनी होगीं, पर शायद ही सुना होगा कि जो ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करेंगे, उन्हें जबरन बैठकर मूवी देखनी होगी। जी हां। यह खास पहल बोकारो पुलिस करने जा रही है। शुक्रवार को डालमिया भारत फाउंडेशन की ओर से डिजिटल साक्षरता रथ की रवानगी के दौरान एसपी कार्तिक एस. ने इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंपनी के साथ मिलकर पुलिस ट्रैफिक जागरुकता को लेकर भी विशेष अभियान चलाएगी। इसके तहत जो लोग भी बिना हेलमेट के पकड़े जाएंगे, उन्हें पकड़कर एसी बंदकर उक्त जागरुकता रथ में बैठाकर यातायात नियमों की जागरुकता से संबंधित फिल्म दो घंटे बैठाकर दिखाई जाएगी। पुलिस का मकसद है कि जब तक उन्हें ट्रैफिक नियमों के प्रति अपनी जवाबदेही समझ नहीं आये, उन्हें झेला नहीं दिया जाय, तब तक उन्हें छो़डा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन सबकी जवाबदेही है। ऐसा नहीं है कि पुलिस चेकिंग कर अपना लक्ष्य पूरा करने में लगी है। उन्होंने कहा कि पुलिस उक्त डिजिटल साक्षरता रथ का प्रयोग यातायात के प्रति जागरुकता अभियान में करेगी।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.