मुख्यमंत्री को धमकी वाले नक्सलियों के पत्र पर पुलिस महकमा रेस
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास और डीजीपी डीके पांडेय सहित 10 आईपीएस अधिकारियों की हत्या की योजना संबंधी पत्र मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय सतर्क हो गया है। यह पत्र उड़ीसा के दंडाकारण्य जोनल कमेटी के नरेश की ओर से लिखा गया है इसमें मुख्यमंत्री सहित अन्य को चेतावनी दी गयी है कि उनके दस्ते के कैडर किसी भी कीमत पर अपने प्लान को सफल बनाकर रहेंगे। अंग्रेजी में भेजे गये पत्र में मुख्यमंत्री दास को पूंजीवादी और फर्जी मुठभेड़ के शिल्पकार की संज्ञा से संबोधित किया गया है। पुलिस अफसरों के लिए पत्र में लिखा गया है कि ऐसी पुलिस को कचड़ा पेटी में फेंक दिया जायेगा। नक्सलियों का पत्र मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय काफी गंभीर है। झारखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी आशीष बत्रा ने बताया कि वीवीआईपी और वीआईपी की सुरक्षा में पुलिस हमेशा सर्तक रहती है। धमकी भरे पत्र की जांच की जा रही है। सीएम सहित अन्य वीवीआईपी की सुरक्षा का मूल्यांकन समय-समय पर किया जाता है। अगर कोई बड़ा थ्रेट रहता है तो उनकी सुरक्षा बढ़ायी जाती है।
Comments are closed.