City Post Live
NEWS 24x7

राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का निर्णय लिया : लुईस मरांडी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का निर्णय लिया : लुईस मरांडी
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका : झारखंड की समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास मंत्री डाक्टर लुईस मरांडी ने कहा है कि राज्य सरकार ने खेल को प्राथमिकता सूची में शामिल कर ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। डा.मरांडी आज यहां आउटडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अवसर देने के साथ खेल के क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ाने और तथा ग्रामीण स्तर की प्रतियोगिता से उन्हें ऊपर उठाने का निर्णय लिया है। इसके तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश पर पूरे राज्य में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के चयनित खिलाड़ी जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन बेहतर प्रयास है। उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुत क्षेत्र में फुटबॉल के प्रति आम लोगों का लगाव है और रुझान है,लेकिन संसाधन के अभाव में इसे बढ़ावा नही मिल पाता है,जिससे प्रतिभावान खिलाड़ी आगे नही बढ़ पाते हैं।  उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के माध्यम से उन्हें बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भी जीवन स्तर में सुधार ला पायेंगे। उन्होंन कहा कि खेल को बढ़ावा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता सूची में शामिल है। उन्होंने  खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना से खेलने की अपील करते हुए कहा कि जिम्मेदारी और ईमान्दारी पूर्वक अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भी जिला एवं राज्यस्तर की टीम में अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते हैं। इससे पहले समाज कल्याण मंत्री ने प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारी शशि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार,कार्यपालक दंडाधिकारी सुदेश कुमार, जिला बीस सुत्री के उपाध्यक्ष दिनेश दत्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष निवास मंडल, खेलकुद के सचिव उमा शंकर चौबे सहित काफी तादाद में खेल प्रेमी भी मौजूद थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.