निरसा में खुदिया नदी के किनारे छापेमारी, तीन हजार बोरी कोयला जब्त
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : धनबाद जिले के निरसा पुलिस अंचल क्षेत्र में अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ आज गुरुवार को छापेमारी कर तीन हजार बोरी कोयला जब्त किया गया। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपीनाथपुर और श्यामपुर कोलियरी ओसीपी इलाके में खुदिया नदी के किनारे अवैध उत्खनन का काला खेल चलता है। निरसा पुलिस और सीआईएसफ की संयुक्त कार्रवाई से भगदड़ मच गई और सभी अवैध उत्खनन करने वाले संचालक व कोयला चोर भाग निकले। निरसा थाना प्रभारी और सीआईएसफ ने मौके से तीन हजार बोरी से अधिक कोयला जब्त किया है। इसके साथ ही आठ साइकिलें भी पुलिस ने पकड़ी हैं। जब्त किए गए सामानों को पुलिस थाने ले गई।
अवैध उत्खनन में चाल धंसने से कई लोगों की जा चुकी हैं जान
कई बार अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने की घटना हो चुकी है। इसमें कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। इसके बावजूद अवैध उत्खनन करने वाले धंधेबाज इससे बाज नहीं आते। हालांकि स्थानीय लोगों की मानें तो अवैध उत्खनन का काला खेल पुलिस के संरक्षण में ही चलता है, लेकिन कभी-कभी दिखावे के रूप में छापेमारी की जाती है।
Comments are closed.