सुल्तानगंज : शरद पूर्णिमा को लेकर गंगा घाट पर हुआ महाआरती का आयोजन
सिटी पोस्ट लाइव : अश्विन माह के शुक्ल पक्ष को शरद पूर्णिमा को लेकर के भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा के द्वारा सुल्तानगंज के पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा घाट पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भाजपा जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के संयोजक बिंदु भूषण दुबे काके से पूर्व विधायक रामचंद्र बैठा ने गंगा आरती का संकल्प लिया. शरद पूर्णिमा की रात्रि और शिव तांडव स्त्रोत के धून ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. आरती देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज के उत्तर वाहिनी गंगा घाट पहुंचे थे.
इससे पूर्व पवन मिश्रा ने आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता पवन मिश्रा ने कहा कि पिछले करीब 7 माह से गंगा घाट पर महाआरती का आयोजन करवाते आ रहे हैं. जिससे उनके मन में असीम शांति मिलती है. उन्होंने आए हुए अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि गंगा महाआरती में आए हुए. अतिथियों का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं. जो अपने कीमती समय में से समय निकालकर इस आरती में शरीक हुए.
इस मौके पर जिला जिला उपाध्यक्ष कन्हाई मंडल, अटल प्रदेश मंत्री सर्वेश यादव, युवा किसान समिति के जिला संयोजक कन्हैया झा, दक्षिणी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हर्ष नाथ मिश्रा, भाजयुमो के नगर अध्यक्ष नवीन कुमार, महामंत्री मुकेश सिंह, विजय निराला, भाजयुमो के मनोरंजन मिश्रा, लखन पासवान लाला साह, मनीष दास, संजीव गुप्ता, रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश चंद्रवंशी, सचिन गुप्ता सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ साथ और भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
भागलपुर से बॉबी झा की रिपोर्ट
Comments are closed.