City Post Live
NEWS 24x7

लालू का मोदी पर हमला- रात के अंधेरे में संविधान से खिलवाड़ को माफ़ नहीं करेगी जनता

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

लालू का मोदी पर हमला- रात के अंधेरे में संविधान से खिलवाड़ को माफ़ नहीं करेगी जनता

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पिछले 24 घंटों में दूसरी बार CBI में जारी आंतरिक गतिरोध पर ट्विट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र की सरकार पर करार  तंज कसते हुए अपने ट्विटर हैण्डल से ट्वीट किया है. लालू यादव ने अपने ट्विट में केन्द्र की बीजेपी सरकार पर संविधान के साथ रात के अंधेरे में खेल करने का आरोप लगाया है. गौरतलब है  कि इससे पहले भी लालू यादव ने ट्वीट करते हुए सीबीआई की तुलना उस हिरण से की थी जो अपनी नाभी की कस्तूरी के सुगंध को अपने आस—पास खोजता रहता है.

लालू ने केन्द्र सरकार पर देश के संविधान संग रात के अंधेरे में खेल करने, इसमें बदलाव करने की कोशिश का आरोप लगाया है.लालू ने कहा है कि जो लोग बाबा साहब के संविधान को पर बुरी नज़र रखे हुए हैं जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.लालू ने अपने ट्विट में लिखा कि ‘ रात के 2 बजे घुप्प काले घने अँधेरे में संविधान के साथ खेला हो रहा है.बाबा साहेब के संविधान पर बुरी नज़र रखने वालों जनता तुम्हारा भला नहीं करेगी.

गौरतलब है कि संविधान में छेड़-छाड़ की बात को लेकर ऐसा पहली बार नहीं है की लालू यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला हो. वे इससे पहले भी मोदी सरकार पर ऐसे आरोप लगा चुके हैं. इससे पहले कल भी लालू के ट्विटर से सीबीआई में जारी आंतरिक गतिरोध को लेकर एक ट्विट हुआ था. जिसे लोगों ने भी खूब पसंद किया है. इस ट्वीट में बिहार पूर्व केन्द्रीय रेल मंत्री ने कबीर दास के दोहे की ही तरह एक दोहा लिखकर ट्विट किया था जिसमें उन्होंने सीबीआई को उस हिरण की तरह बताया था जो जंगल में कस्तूरी ढूंढता फिरता है.चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है, लालू यादव अपने ट्विट के जरिये अपने विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं. गौरतलब है कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव मीडिया से बातचीत नहीं कर सकते. ऐसे में वो अपनी बात रखने के लिए ट्विट का सहारा ले रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.