City Post Live
NEWS 24x7

नशामुक्त बिहार बनाने का अलख जगाने सुपौल पहुंचे बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय

पुलिस के आलाधिकारी का यह विराट प्रयास लिखेगा एक नई ईबारत

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

नशामुक्त बिहार बनाने का अलख जगाने सुपौल पहुंचे बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय

सिटी पोस्ट लाइव : नशामुक्त बिहार बनाने के बड़े संकल्प और जुनून के साथ बिहार के विभिन्य जिलों में जनजागरण सभा का आयोजन कर, उस सभा में शराब से मुतल्लिक तमाम बुराई को शालीनता से परोसते राज्य के बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय निसन्देह आम से बेहद खास हो चुके हैं। बिहार पुलिस के सहयोग से बिहार के कई जिलों में आयोजित हो चुकी यह जनजागरण सभा एक अलग असर दे रहा है। जाहिर तौर पर बिहार में शराबबंदी के बाद भी ना केवल अवैद्य तरीके से दुगुने से भी ज्यादा कीमत में शराब बिक रही है बल्कि लोग अपनी गाढ़ी कमाई को दांव पर लगाकर इस नशे से खुद को दूर नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में श्री पांडेय की यह शुरुआत मिल का पत्थर साबित हो रही है।

पुलिस के बड़े ओहदेदार गुप्तेश्वर पांडेय विभिन्य जिलों में जाकर सरकार के शराबबंदी के फैसले का झंडादार नहीं बन रहे हैं बल्कि शराब जीवन को किस तरह से नष्ट करती है, इसको बड़ा फलक दे रहे हैं। वे जनजागरण सभा में हर तबके के लोगों को इस बुरी लत से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के टिप्स दे रहे हैं और यह कैसे पीढ़ी को बर्बाद कर रही है, इसकी बेनजीर नसीहत भी दे रहे हैं। नशा मुक्ति के इस जनजागरण सभा का आयोजन सुपौल के बीएसएस कॉलेज के प्रशाल में किया गया था। सुपौल डीएम बैजनाथ यादव और एसपी मृत्युंजय चौधरी की मौजूदगी में चली इस सभा में काफी लोग जुटे थे। गुप्तेश्वर पांडेय ने बड़ी शालीन और मीठी भाषा में लोगों से शराब नहीं पीने का संकल्प लेने का मनुहार किया।

इस दौरान लोगों ने ना केवल उनके भाषण को गौर से सुना बल्कि अपने में गुफ्तगू करते पाए गए कि वाकई शराब बेहद गन्दी चीज है और इसका सेवन नहीं करना चाहिए। भाषण के समय भी जोरदार तालियों से प्रशाल गूंजता रहा। जब कार्यक्रम समाप्त हो गया, तो हमने भाषणपान करने वाले कई लोगों से बात की जिसमें से कई लोग शराब पीने वाले भी थे। इनलोगों का कहना था कि इस तरह का जनजागरण कार्यक्रम उनके जीवन का अद्दभुत कार्यक्रम था। आज से वे सभी शराब नहीं पीने का संकल्प लेते हैं और वे जहां भी जाएंगे लोगों को शराब नहीं पीने को विवश कर देंगे। वाकई यह एक बेहद जनउपयोगी कार्यक्रम था जिसने अपना महान छाप छोड़ा है। इस कार्यक्रम के लिए खासकर गुप्तेश्वर पांडेय और सारे पुलिस महकमा के लोग बधाई के पात्र हैं।

सुपौल से पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.