City Post Live
NEWS 24x7

JDU की मदद से राज्य सभा जा सकते हैं पासवान, स्वास्थ्य कारणों से नहीं लड़ेगें चुनाव?

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

JDU की मदद से राज्य सभा जा सकते हैं पासवान, स्वास्थ्य कारणों से नहीं लड़ेगें चुनाव?

सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान इसबार लोक सभा चुनाव नहीं लड़ेगें.  राजनीतिक गलियारे से आ रही खबर के अनुसार एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. सूत्रों के अनुसार पासवान इसबार राज्य सभा से दिल्ली पहुंचेगें. हालांकि अभीतक एलजेपी की तरफ से इस कहबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. एलजेपी के पार्टी सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य कारणों से पासवान ने यह बड़ा फैसला लिया है. इन दिनों रामविलास पासवान की सेहत साथ नहीं दे रही है. वे बीमार चल रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों  पटना एम्स में अपना इलाज भी कराया था. इतना ही नहीं, आज भी वे बीमार हैं और दिल्ली में अपना मंत्रालय भी नहीं जा रहे हैं. घर पर ही आराम कर रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार पासवान की तबियत अब बहुत खराब रहने लगी है. लेकिन राजनीतिक कारणों से उनकी बीमारी की बात को सार्वजानिक नहीं किया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो पासवान की जगह मंत्रालय में उनके बेटे चिराग पासवान ले सकते है. दरअसल, पासवान बहुत पहले से ही अपि जगह अपने बेटे चिराग पासवान को मोदी मंत्रिमंडल में स्थान दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अभीतक उन्हें सफलता नहीं मिली है.लेकिन सूत्रों के अनुसार अब किसी भी वक्त उनकी जगह चिराग पासवान मोदी कैबिनेट में जगह पा सकते हैं.

जानकारी के अनुसार अभी दिल्ली में चेकअप के बाद डॉक्टरों ने पासवान को आराम करने की सलाह दी है. इसी को लेकर उनका कई प्रदेशों का दौरा भी रद्द है. साथ ही मंत्रालय भी नहीं जा रहे हैं. डॉक्टरों ने यह भी कहा है कि वे क्षेत्रीय दौरा को कम से कम कर दें. इसे लेकर परिवार वालों ने भी चुनाव को लेकर दौरा नहीं करने की सलाह दी है. इसी सबको देखते हुए कहा जा रहा है कि रामविलास पासवान ने चुनाव नहीं लड़ने का मन बनाया है. चिराग पासवान समेत अन्य भाइयों से भी इस पर सहमति बन गयी है.

गौरतलब है कि पीछलीबार पासवान आरजेडी की मदद से राज्य सभा पहुंचे थे. इसबार वो किसकी मदद से राज्य सभा चुनाव लड़ेगें, इसको लेकर संशय बना  हुआ है.अभी रामविलास पासवान एनडीए में हैं. यहां जेडीयू के खाते से यह गुंजाइश बन रही है. हाल के दिनों में नीतीश कुमार के साथ उनकी नजदीकी बहुत बड़ी है. अभी जेडीयू में शरद वाली सीट खाली हो रही है. ऐसा माना जा रहा है कि कोर्ट का फैसला आने के बाद  शरद यादव वाली सीट से पासवान राज्य सभा एकबार फिर से पहुँच सकते हैं. बदले में पासवान भी सीटों के बटवारे में जेडीयू के साथ खड़े दिख रहे हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.