मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीसी ने की बैठक, दिए निर्देश
सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा : कोडरमा डीसी भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन को लेकर बैठक हुई। डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री कोडरमा जिला में 28 अक्टूबर को आयेगें। इसके लिए जेजे कॉलेज में हेलीपैड का निर्माण किया जायेगा। बागीटांड स्टेडियम में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। इस अवसर पर 10 हजार लोगों के आने की संभावना है। इसी को लेकर उपायुक्त ने आज सभी कार्यपालक अभियंता को पानी, बिजली, सडक एवं अन्य व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जन चौपाल का कार्यक्रम भी कराया जाना है। जिसका स्थल चयन किया जा रहा है। भुवनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मसुरी एकेडमी के द्वारा झारखण्ड को प्रोवेशनरी ऑफिसर ट्रेनिंग के लिए चुना गया है, जिसमें कोडरमा एवं हजारीबाग जिला शामिल है। इस दौरे में प्रोवेशनरी ऑफिसर गांव गांव में घुमकर सात दिनों तक ट्रेनिंग करेगें। इस टीम में कुल 30 प्रोवेशनरी ऑफिसर विलेज विजीट में शामिल होगें। उपायुक्त ने सभी बीडीओ को इस वाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। कोडरमा में 28 अक्टूबर को टीम पहुचेगी। टीम के रहने खाने की व्यवस्था जयनगर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में किया जायेगा।
कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री के आगमन पर हेलीपैड को लेकर डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने जेजे कॉलेज कोडरमा मे स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीपैड के स्थल को लेकर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिये। जेजे कॉलेज से निरीक्षण के उपरांत डीसी, एसपी एम तमिल वाणन एवं जिले के अन्य पदाधिकारी मुख्य समारोह स्थल बागीटांड स्टेडियम में पहुच कर मुख्य समारोह स्थल का जायजा लिये। इस दौरान बडी संख्या में गाडी के ठहराव को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने स्थल का निरीक्षण भी किया। जन चौपाल को लेकर स्थल चयन के लिए ध्वजाधारी धाम का मुआयना किया गया।
Comments are closed.