सहरसा : कोसी नदी में चार बच्चे डूबे, दो की मौत, दो को निकाला गया सुरक्षित
महिषी थाना क्षेत्र के बिशनपुर घाट की घटना
सहरसा : कोसी नदी में चार बच्चे डूबे, दो की मौत, दो को निकाला गया सुरक्षित
सहरसा सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व कोसी तटबंध के भीतर आज मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। चार बच्चे नहाने के लिए नदी में उतरे जिसमें से दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि दो बच्चों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। हादसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र के राजनपुर गांव स्थित बिशनपुर घाट पर कोसी नदी में हुई है। हादसे के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नहाने के दौरान एक साथ चार बच्चे डूब गए। बच्चों के डूबने की खबर मिलते ही आस-पास के ग्रामीणों ने काफी तेजी दिखाते हुए चारों बच्चों को नदी से बाहर निकाल लिया। लेकिन नदी से बाहर निकाले गए चार बच्चों में से दो ने अपनी जान गंवा दी थी।मृतक बच्चों में एक 11 साल का बच्चा है जिसका नाम मो. सादिक है जबकि दूसरी एक 9 साल की बच्ची है जिसका नाम दरकशा है। वहीं बचाये गए बच्चों का नाम शहनाज (10 साल) एवं चांदनी (9 साल) की बच्ची है। सभी बच्चे अलग-अलग परिवार के हैं और राजनपुर गांव के ही रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। जाहिर तौर पर घटना बड़ी है। इस घटना से मृतक बच्चों के परिजनों के बीच और पूरे गाँव में माताम पसरा हुआ है।
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.