हाजीपुर : दोस्त ने पिटाई का वीडियो बना किया वायरल, एक हफ्ते बाद युवक ने लिया बदला
किसी ने नहीं की पुलिस से शिकायत, एएसपी बोले मामले की कराएंगे जांच
हाजीपुर : दोस्त ने पिटाई का वीडियो बना किया वायरल, एक हफ्ते बाद युवक ने लिया बदला
सिटी पोस्ट लाइव : हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र में एक हफ्ते के अंतराल में मारपीट के दो वीडियो सामने आए हैं। दोनों की खास बात यह है कि एक वीडियो में जो युवक पिटते हुए दिख रहा है, वही दूसरे वीडियो में पीटने वाले शख्स की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहा है। दोनों ही वीडियो में पीटने व पिटाने वाले युवकों का नाम व जगह का पता चल चुका है। दोनों पक्षों में से किसी ने भी अबतक एफआईआर दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस ने वायरल वीडियो के इस मामले को खुद ही संज्ञान में लिया है। एएसपी ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर से दोनों वीडियो वायरल होने की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि दोनों वीडियों में मारपीट करने वाले दोस्त ही थे, लेकिन नीरज का मोबाइल चोरी होने के बाद वे आपस में ही टकरा गए। पहले वीडियो में एक युवक दूसरे युवक की बेल्ट से पिटाई करते दिख रहा है। उसके बाद दूसरा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मार खा चुका युवक मारने वाले को पीटता दिख रहा है। शाहबाजपुर के नीरज कुमार व इस्माइलपुर के मिथुन कुमार दोस्त थे। 10 दिन पहले नीरज का मोबाइल चोरी हो गया। शक के आधार पर उसने मिथुन को बुलाकर दोस्तों के साथ मिलकर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। बेल्ट व डंडे से पीटकर मोबाइल चोरी की हामी भरवाई और बाद में माफी मंगवाकर छोड़ दिया।नीरज व दोस्तों ने पिटाई का वीडियो बनाकर उसे वायरल भी कर दिया। मिथुन के दोस्तों व गांव के लोगों ने वीडियो देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार को नीरज भी मिथुन व ग्रामीणों की पकड़ में आ गया। इसके बाद ग्रामीणों ने ठीक पहले वाले वीडियो की तरह ही उसकी भी बेल्ट व डंडे से पिटाई की और माफी मंगवाकर छोड़ दिया। ग्रामीणों ने इस घटना का भी वीडियो बना लिया और बदला पूरा करने की नीयत से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एएसपी महेंद्र कुमार बसन्त्री ने कहा पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं की गई है, लेकिन जांच कर कार्रवाई होगी।
Comments are closed.